108,स्वर्ण कलशों से किया,जिनभिषेश

Khoji NCR
2021-11-18 11:00:58

गुरु के बिना जीवन अपूर्ण: आचार्य ज्ञान गुरु का करो सम्मान महाराज :श्री ज्ञान भूषण चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर गढ़ बाहर फिरोजपुर झिरका में देश में सुख शांति स

मृद्धि तरक्की उमंग प्राणी मात्र के आत्मकल्याण के लिए आचार्य 108 श्री ज्ञानभूषण जी महाराज के पावन सानिध्य में शास्त्रों विधि विधान व मंत्रोच्चारणो के साथ 108 स्वर्ण कलशों के द्वारा जिनाभिषेश किया गया। जिससे जिनालय का सारा वातावरण अहिंसा मय हो गया। आचार्य श्री ज्ञान भूषण जी ने मंदिर जी में भक्त जनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राणी को जीवन में अच्छे बुरे का ज्ञान गुरु ही कराता है ।मां प्राणी की प्रथम गुरु होती है ।जो बच्चे को बालपन से ही ज्ञान रूपी संस्कार देने के साथ-साथ अच्छे-बुरे के महत्व के बारे में भी बताती है। आचार्य ने कहा कि गुरु के बिना जीवन हमेशा अपूर्ण रहता है गुरु ही व्यक्ति को बाहरी व आध्यात्मिक ज्ञान देकर व्यक्ति को पूर्ण करता है।इसलिए सदैव गुरुओं का आदर,सत्कार, व मान सम्मान करना चाहिए गुरु अपने सभी शिष्यों को हमेशा एक साथ समान शिक्षा प्रदान करता है। लेकिन व शिष्य पर निर्भर करता है कि व गुरु के द्वारा गई शिक्षा को कितनी तेजी से व ध्यान से ग्रहण करता है। आचार्य श्री ने अहिंसा पर बल देते हुए कहा कि अहिंसा के पथ पर चलकर प्राणी मात्र सच्चा सुख व शांति प्राप्त कर सकता है मनुष्य को अपने हृदय में हमेशा दया भाव रखना चाहिए। प्राणी मात्र के प्रति मैत्री भाव रखना चाहिए। हमेशा दीन दुखियों की सेवा करनी चाहिए जियो और जीने दो के सिद्धांत को अपनाकर अहिंसा परमो धर्म का अनुसरण करना चाहिए।आपस में एक दूसरे के प्रति कभी भी वैरभाव व भेदभाव नहीं रखना चाहिए। आचार्य शांति सागर का 25 वां समाधि उत्सव मनाया जाएगा:- आचार्य ज्ञान भूषण जी ने बताया कि 21 नवंबर को गुरुदेव आचार्य श्री शांति सागर जी के समाधि मरण के 25 पूर्ण होने पर 20 नवंबर को गुरुदेव का 25 वां रजत समाधि उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर भव्य रथ व शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। सन् 1996 में गुरुदेव का समाधि मरण फिरोजपुर झिरका में हो गया था ।उन्होंने कन्याओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए फिरोजपुर झिरका में कन्या महाविद्यालय की बड़ी सौगात भी दी थी ।जो कन्याओं की शिक्षा में आज मील का पत्थर साबित हो रही है।

Comments


Upcoming News