हथीन/माथुर : राजकीय पॉलिटेक्निक उटावड़ और आईटीआई हथीन में 19 नवंबर शुक्रवार को रूपडाका के शहीदों की याद में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। इसके लिए गुरुवार को जागरूकता शिविर लगाया गया। जागर
कता शिविर में विजय सिंह यात्री, विजय सिंह, महेश मलिक जिला प्रशिक्षण अधिकारी पलवल ने युवाओं को शहीदों के बलिदान पर रक्तदान के लिए आमंत्रित किया। ज्ञात रहे 19 नवंबर 1857 को रूपडाका गांव पर कैप्टन ड्रमंड के नेतृत्व में अंग्रेजी सेना ने आक्रमण किया था। शाम तक चली लड़ाई में लगभग 425 आदमी शहीद हो गए। उनकी याद में हर साल शहीदी दिवस का आयोजन किया जाता है। इस साल यह आयोजन एमवीजी रूपडाका के सौजन्य से किया जा रहा है। बच्चों को जागरूकता शिविर में एमवीजी की तरफ से कोऑर्डिनेटर हारून छिरकलौत, उप प्रधान वसीम अहमद, नसीम अहमद, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद अकील आदि ने भी युवाओं को प्रोत्साहित किया।
Comments