चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।-हर वर्ष की तरह इस साल भी मेवात-कारवां-जन-संगठन व एक्शन ऐड इंडिया ने आजाद मुल्क के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की यौमे पैदाइश 11 नवंबर को शिक्षा दिवस के र
प में सीनियर सेकेंडरी स्कूल अगोन में मनाया। शिक्षा दिवस के मौके पर आज के मुख्य अतिथि मंडल नरेन्द्र यादव डीपीसी मेवात,डाॅ०अब्दुल रहमान डीइइओ मेवात,अफ्रिकन अवार्डी डाक्टर महबूब खान,यूनुष खान रिटायर्ड एक्सन रहे। शिक्षा दिवस के मौके पर आए अतिथि-गणों व मेधावी छात्रों का अगोन तोडिया पर अरशद सरपंच उम्मीदवार माहोली ने अपने समर्थकों सहित फूल-मालाएं डालकर स्वागत किया व अगोन गांव में प्रवेश करते ही रोबिन खान सरपंच उम्मीदवार अगोन ने अपने समर्थकों सहित सभी अतिथियों व मेवात के मेधावी छात्रों का जोरदार स्वागत किया। शिक्षा दिवस के मौके पर सबसे पहले मंच पर मेवाती रीति-रिवाज अनुसार सभी मुख्य अतिथियों का फूल-माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद मेवात के सभी नीट,जएन,एसआई, 2021 में चयनित मेधावी छात्रों का जोरदार स्वागत करते हुए मुमेंटो और पगड़ी पहनाकर सम्मान बढ़ाया। शिक्षा दिवस के मौके पर सभी मुख्य अतिथि मंडल के सदस्यों ने बच्चों और गांववासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्म शिक्षा दिवस के रूप में मना रहे हैं जिसने आजाद भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अहम किरदार निभाया है इसलिए जरूरी है कि मेवात के कोने-कोने में हर घर तक शिक्षा पहुंचाई जाए क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसा चिराग है जिससे पूरी दुनिया को रोशन किया जा सकता है,शिक्षित मनुष्य ही समाज में फैल रही बुराईयों और इलाके के पिछड़ेपन को दूर कर सकता है।सभी अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़े ताकि वो पढ़-लिखकर आपका और आपके इलाके का नाम रोशन कर सकें।शिक्षा दिवस के मौके पर इलाके के सामाजिक संगठन राहे-खिदमत,रहबर ए मेवात,मेवात वोलेंटियर्स ग्रुप,माहोली यूवा विकास संगठन को समाज में बेहतर कार्य करने के लिए मेवात कारवां संगठन के सदस्यों ने सम्मानित किया। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले नाज़िम आज़ाद, मास्टर राशिद खान,मास्टर नौशाद खान,अरशद हुसैन अडबर को डीइइओ ने अपने हाथों से मूमेंटो और साल पहनाकर सम्मानित किया।मंच का संचालन मेवात कारवां के अध्यक्ष डॉ अशफाक आलम ने किया और आखिर में फजरूद्दीन बेशर,आरिफ खान प्रिंसिपल अगोन,रोबिन खान अगोन,ईसब खान ,बरकत मलिक ,वसीम सैफी ,अरशद खान माहोली ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया।
Comments