गांधी ग्राम घासेड़ा में जिला प्रशासन ने 100 फ़ीसदी वैक्सीनेशन करवाने का लिया प्रण

Khoji NCR
2021-11-18 09:27:53

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह 18 नवंबर, 2021 नूंह जिले के घासेड़ा गांव में 100% फीसदी वैक्सीनेशन करवाने के लिए पिरामल फाउंडेशन ने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर घासेड़ा गांव मे एक बैठक क

आयोजन किया । इस बैठक में उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह और उपमंडल अधिकारी सुश्री सलोनी शर्मा, मौलाना शेर मोहम्मद, बड़ा मदरसा गांव घासेड़ा और जिला समन्वय अधिकारी श्री नरेंद्र यादव और गांव के सरपंच और पंचों ने भाग लिया। उपायुक्त महोदय ने सभी मौलाना, सरपंच और सभी पंच मेंबर और आशा वर्कर को संबोधित करते हुए कहा कि करोना से बचाव का तरीका सिर्फ वैक्सीनेशन है, और अन्य किसी भी तरह की अफ़वाहों पर न ध्यान देते हुए करोना की वैक्सीन जरूर लगवाए। बेसिर पैर की अफवाहें को नजरंदाज करके और पूर्ण वैक्सिनेशन लेके ही हम कोरॉना से निजात पा सकते हैं। इसके साथ ही उपायुक्त महोदय कैप्टन शक्ति सिंह ने मौलाना शेर मोहम्मद और अन्य मौलाना के प्रयासों को सहराते हुए उन्हें आवाम को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए आग्रह किया। इसके साथ ही वैक्सिनेशन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न एसोसिएशनजैसे मेडिकल एसोसिएशन और पेट्रोल एसोसिएशन ने जो दवाई खरीदनेऔर तेल खरीदतेहुए छूट मिलेंगी उनके बारे भी उपायुक्त सर ने जानकारी दी। मौलाना शेर मोहम्मद, सरपंच और पंचों ने भी ये प्रण लिया कि गांव घासेड़ा को 100% वैक्सिनेशन बनाने के लिए हर तरह का सहयोग करेंगे और जल्द ही ऐतिहासिक गांव घासेड़ा को 100% फ़ीसदी वैक्सिनेटेड गांव घोषित किया जायेगा। मुफीद अहमद, पीरामल फाउंडेशन ने बताया कि जिले में मस्जिदों में ऐलान से वैक्सिनेशन दर बढ़ रही है और जल्द ही ऐसा घासेड़ा में भी होगा। मंच का संचालन अशरफ़ मेवाती द्वारा किया गया था। इसके बाद उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह और उपमंडल अधिकारी सुश्री सलोनी शर्मा ने सेल्फी फ्रेम में सेल्फी ली और मस्जिद के मौलाना जो उस समय वैक्सिन लगवा रहे थे उनके साथ भी सेल्फी ली। आगे की रणनीति बनाने के लिए आज ही बड़े मदरसे में मौलाना, गांव के मोजिज लोग और पंचायत विभाग ने बैठक करने का निर्णय लिया।

Comments


Upcoming News