राम मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का विभिन्न योगाशनों के माध्यम से हुआ समापन

Khoji NCR
2021-11-18 09:26:18

हथीन/माथुर : हथीन के गहलब रोड स्थित माता वैष्णों देवी की गुफा वाले श्री राम मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आज समापन हो गया। इस अवसर पर शिविर में आए उपस्थित लोग

ों को योग शिक्षकों ने विभिन्न प्रकार के योगासन व प्रणायाम कराए और उनके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आहवान किया कि सभी अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करें और अपने आसपडोस तथा शुभचिंतकों व मित्रों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस मौके पर डा. विजय के द्वारा प्रतिभागियों के शुगर की जांच की गई तथा प्रतिभागियों को शुगर को कंट्रोल करने के लिए खानपान में सुधार करने के टिप्स बताए। भारत स्वाभिमान हथीन के तहसील प्रभारी मा. बिजेन्द्र ने बताया कि आज का दिन पूरे विश्व में प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आज ही के दिन 18 नवंबर 1945 को महात्मा गांधी ने नेचर क्योर फाउंडेशन का गठन किया था। क्योंकि महात्मा गांधी स्वयं प्राकृतिक चिकित्सा पर बहुत बल देते थे। मिट्टी पानी के द्वारा वे स्वयं अपना भी इलाज करते थे और वह कहा करते थे कि सभी को चिकित्सा मुहैया कराने के लिए हम प्रकृति से जुड़े। इसलिए उनके फाउंडेशन गठन के उपलक्ष में 2018 से प्रतिवर्ष यह प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है तो हम सब को भी प्रयास करना है कि हम प्रकृति की रक्षा करते हुए प्रकृति का दोहन ना करें और जिन पांच तत्वों से यह शरीर बना है उन्ही पांच तत्वों से यह ब्रह्मांड बना है तो प्रकृति के पांचों तत्व मिट्टी, पानी, वायु, आकाश, अग्नि इन्हीं पांच तत्वों का जब असंतुलन हो जाता है तो शरीर में तरह-तरह की बीमारियां आने लगती हैं। अत: हम सभी को इस प्रकृति को स्वस्थ रखने के लिए पर्यावरण शुद्धि के लिए हवन यज्ञ करना है और कम से कम वस्तुओं का उपयोग करके जितने में हमारा गुजारा हो सके उतनी वस्तुओं का प्रयोग करें ताकि हमारा पर्यावरण भी ठीक रहे और प्रकृति की रक्षा हो सके। यही प्राकृतिक चिकित्सा दिवस का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के तहसील प्रभारी मा. बिजेन्द्र सिंह, डा. हरपाल, कौशल, दिनेश, डा. पदम, उमेश कौशिक, सुनील, पंडित ओमप्रकाश आदि ने भी लोगों को योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Comments


Upcoming News