नूंह 18 नंवबर : नूंह जिला में कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगाने में प्रमिला, शकुन्त,मिन्टू, पूनम राजपूत,सुमनलता जिले में अव्वल है। रावाली,वैक्सीनेसन सेंटर पर एक दिन में प्रमिला ने 346, नावली
ैक्सीनेशन सेंटर पर ,शकुन्त ने 245,भौंड वैक्सीनेशन सेंटर पर मिन्टू ने 242, रंगाला वैक्सीनेशन सेंटर पर पूनम राजपूत ने 206, अंगोन वैक्सीनेशन सेंटर पर सुमनलता ने 201 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाकर जिले में बुधवार को पहले पांच स्थान प्राप्त करने में अव्वल रही। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिला में 220 वैक्सीनेटर टीकाकरण का कार्य कर रहें है। उपरोक्त पांचों एएनएम पिछले दो दिनों में लक्ष्य से अधिक वैक्सीन लगाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला में जो भी वैक्सीनेटर सबसे अधिक टीकाकरण का कार्य करेगें उनको जिला प्रशासन की तरफ से सम्मनित भी किया जाएगा। प्रमिला, शकुन्त, मिन्टू, पूनम राजपूत, सुमनलता की यह खुबी रही है वे वैक्सीन के साथ लोगों को जागरुक करने का कार्य भी कर रही हैं। उनका एक ही मकसद है कि जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कार्य हो ताकि कोरोना की तीसरी संभावित लहर से लोगों को बचाया जा सकें। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह कहा कि टीकाकरण से खुद को और आस-पास के लोगों को सुरिक्षत रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह नैतिक दात्यिव है कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए हर जरुरी कदम उठाए। उन्होंने कहा कि महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण ही एक मात्र सुरक्षा कवच है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्य को जन आंदोलन का रुप दिया जा रहा है ताकि लोगों को कोरोना महामारी जैसी बिमारी से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि जो लोग वैक्सीनेट हो गए है वे लोग गर्व महसूस करे की उन्होंने वैक्सीन कराया है, यह कोई बिमारी नही है कोविड से बचाव हमारा हक है, यह हर धर्म व मजहब में कहा गया है। डीसी ने कहा कि सऊदी अरब के अंदर प्रवेश के लिए कोविड वैक्सीनेशन जरुरी है, अंतर्राष्टï्रीय हज कमेटी ने यह फैसला लिया है कि जो लोग वैक्सीनेट नहीं होगे वह हज के लिए अप्लाई नही कर पाएगें। यह किसी मजहब के खिलाफ नही है यह मजहब में धर्म व हर संप्रदाय में बिमारी से बचाव हमारी ड्यूटी है व हमारा फर्ज है। उपायुक्त ने लोगों से आह्वïान किया लोग आगे आकर ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन शरीर में एंटी बॉडीज बनती है तथा मनुष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों द्वारा यह सुझाव दिया जा रहा है कि वैक्सीन सभी को लेनी चाहिए। कोवैक्सीन तथा कोविशील्ड समान रूप से प्रभावी हैं तथा इनका स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो भी जाता है, तो उसे हॉस्पिटल में एडमिट होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि यह बीमारी का ईलाज नहीं करता बल्कि उस बीमारी को रोकने में मदद करता है। गौरतलब है कि नूंह जिले में 17 नंवबर को 16 हजार 520 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई, जिसमें पहली डोज 14 हजार 225 व दूसरी डोज 2 हजार 295 लोगों की दी गई। जिला में चार लाख 93 हजार 184 लोगों को वैक्सीनेशन किया जा चुका है। बुधवार को जिला में फिरोजपुर-झिरका सीएचसी में सबसे ज्यादा 2781 लोगों का टीकाकरण हुआ। जिला में तीन गांव नामत: जाजुका, मुंडाका, साहापुर में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य पूरा
Comments