जिला में वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार टीकाकरण केन्द्रों पर उमड़ी भीड़

Khoji NCR
2021-11-18 08:32:15

अब प्रतिदिन लगभग 17000 लोगों को वैक्सीनेशन की डोज लगाई जा रही है नूंह , 18 नवंबर : उप-सिविल सर्जन एवं टीकाकरण के नोडल अधिकारी डा. बंसत दूबे ने बताया कि जून महीने में जिला में 31225 ल

गों को वैक्सीनेशन की डोज लगाई गई जिसमें से 29440 लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज लगाई गई तथा 1785 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाई गई। जुलाई महीने में 43830 लोगों को वैक्सीनेशन की रोज लगाई गई जिसमें से 34587 लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज लगी तथा 9234 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाई गई। अगस्त महीने में कुल 68727 लोगों को वैक्सीनेशन की डोज लगाई गई जिसमें से 53068 लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज लगाई गई तथा 15659 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाई गई। सितंबर के महीने में कुल 139847 लोगों को वैक्सीनेशन की डोज लगाई गई जिसमें से 112416 लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज लगी तथा 27431 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाई गई। अक्टूबर के महीने में कुल 72567 लोगों को वैक्सीनेशन की डोज लगाई गई जिसमें से 56507 लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज लगी तथा 16060 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाई गई। नवंबर के महीने में 11 तारीख तक कुल 17840 लोगों को वैक्सीनेशन की डोज लगाई गई जिसमें से 12447 लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज दी गई तथा 5433 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाई गई। उन्होंने बताया कि 11 नवंबर से वैक्सीनेशन करवाने वाले लोगों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है अब जिला में हर रोज लगभग 17000 लोग वैक्सीनेशन करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही जिला के सभी लोगों को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन की डोज लगाने की भरपूर कोशिश की जा रही है और जल्द ही हम हे कार्य पूर्ण कर लेंगे। टीकाकरण केंद्रों की जानकारी के लिए आप स्वास्थ्य विभाग,जिला नूँह के हेल्पलाइन नंबर- 7082626686 से भी संपर्क कर सकते हैं।

Comments


Upcoming News