आईटीआई में दाखिले से वंचित विद्यार्थियों के लिए अंतिम और सुनहरा मौका नई आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर तक

Khoji NCR
2021-11-18 08:31:21

नूंह 18 नवंबर : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मरोड़ा नूंह के नोडल अधिकारी कम प्रधानाचार्य सुधीर कुमार ने बताया कि अब तक आईटीआई में चार चरणों में दाखिले हो चुके हैं7 प्रधानाचार्य ने बताया क

ि आईटीआई मरोड़ा में कुल 588 सीटों में से 370 सीटों पर लगभग 63 प्रतिशत दाखिले हो चुके हैं। हरियाणा राज्य में पांचवी ऑनलाइन दाखिला काउंसलिंग के लिए आवेदन पत्र 21 नवंबर तक ऑनलाइन दाखिला पोर्टल पर स्वीकार किए जाएंगे। प्रधानाचार्य ने बताया कि पांचवी दाखिला काउंसलिंग नए एवं पुराने आवेदनों की संयुक्त मेरिट के आधार पर की जाएगी। इसमें कोई भी है आरक्षण लागू नहीं होगा7 दाखिले के लिए 21नवंबर को चौथी काउंसलिंग में जो सीटें रिक्त रह गई थी उनको डिस्प्ले किया जाएगा। 22 से 23 नवंबर को आवेदकों के लिए दोबारा ऑप्शन भरने के लिए पोर्टल खोला जाएगा7 24 नवंबर को काउंसलिंग की मेरिट लिस्ट लगाई जाएगी। 24 से 26 नवंबर तक आईटीआई में एप्लीकेशन की फिजिकल वेरीफिकेशन तथा वेरीफाइड आवेदकों की फीस जमा की जाएगी।

Comments


Upcoming News