डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने की अपील - वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं जिलावासी नंूह, 18 नवंबर : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए निर्धारित कोविड गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्
ित की जाए। कोरोना का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है ऐसे में सावधानी ही बचाव का सुरक्षित व सशक्त माध्यम है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह वीरवार को घासेड़ा गांव में वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहे थे। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से दूरी बनाने के लिए लोगों को सतर्क रहने की बेहद जरूरत है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी बेपरवाही महंगी साबित हो सकती है। डीसी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह नैतिक दायित्व है कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए हर जरूरी स्वास्थ्य सुरक्षात्मक कदम उठाएं। उन्होंने जिला के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए हमें आवश्यक सावधानियों को अपनाकर खुद को और आसपास के लोगों को सुरक्षित रखना होगा। इसके साथ ही प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले परामर्श की भी अनुपालना करनी होगी। विभाग द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन प्रक्रिया के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान किया जा रहा है। जिला नंूह में अब तक कोरोना से बचाव के लिए पहली व दूसरी कुल करीब 5 लाख डोज दी जा चुकी है। साथ ही सामाजिक व धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर सार्वजनिक स्थलों पर वैक्सीनेशन कैम्प लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर एसडीएम सलोनी शर्मा, घासेड़ा के पूर्व सरंपच अरशफ हुसैन, मौलाना शेर मौहम्मद, अमीनी वाइस प्रेसिडेंट जमीअत उलेमा ए हिन्द हरियाणा, अशरफ मेवाती, मौलान तैय्यब अल्लदीन, जिला परियोजना समन्वयक नरेंद्र यादव, प्रधानाचार्य राजेश ढ़ुल ,प्राध्यापक रवि शंकर, पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर मुफीद अहमद सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंं। फोटो कैप्शन :- 6 उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह घासेड़ा में वैक्सीनेशन सेल्फी पाइंट पर वैक्सीन कराने वाले लोगों के साथ।
Comments