गांव बिछोर के रामलीला मंच के निर्माण में जेई पर भ्रष्टाचार के आरोप। मुख्यमंत्री से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग।

Khoji NCR
2020-12-20 11:09:31

भाजपा नेत्री व नगीना ब्लॉक समिति की चेयरमैन ताहिरा बेगम के पति हैं जेई। पुनहाना, कृष्ण आर्य उपमंडल के गांव बिछोर में रामलीला मंच के निर्माण में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पुनहान

में कार्यरत जेई पर ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से शिकायत कर मामले की जांच की मांग की है। शिकायत में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राजनीतिक पहुंच के चलते जे ई द्वारा काम को पूरा नहीं करवाया जा रहा है। रामलीला युवा कमेटी बिछोर के प्रधान तिलक चंद ने बताया कि लगभग 3 साल पहले गांव बिछोर में रामलीला के मंच के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की राशि आई थी। रामलीला मंच के निर्माण का कार्य खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पुनहाना में कार्यरत जे ई अजमत द्वारा कराया गया था। जिसके तहत मंच की जगह पर केवल 16 पिलर खड़े कर दिए गए। ग्रामीणों ने बताया कि यह पिलर लगभग 3 वर्ष पहले जे ई द्वारा बनाए गए थे। उसके बाद मंच का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। तिलक चंद ने बताया कि उन्होंने कई बार अजमत जे ई से निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की, परंतु हर बार जेई अजमत उन्हें बहला-फुसलाकर भगा देता है। उन्होंने बताया कि एक बार तो जेई ने उनसे गाली-गलौज की और कहा कि उसकी लंबी राजनीतिक पहुंच है जिसके चलते कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। रामलीला कमेटी के प्रधान तिलक चंद ने बताया कि अजमत जे ई की पत्नी ताहिरा बेगम नगीना ब्लाक समिति की चेयरमैन है और भाजपा की बड़ी नेता है। जिसके चलते अक्सर अजमत जे ई उन्हें धमकाता है और कार्य को पूरा नहीं करा रहा। रामलीला कमेटी के प्रधान तिलक चंद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को शिकायत भेजकर अजमत जी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Comments


Upcoming News