राजकीय बहुतकनीकी मंडकोला में दाखिला प्रक्रिया 30 नवंबर को बंद : प्रधानाचार्य

Khoji NCR
2021-11-17 11:40:04

सरकार द्वारा निर्देशित सभी एसओपी की पालना करते हुए फिजिकल कक्षाएं सुचारू रूप से चलाई जा रही हैं और सभी विद्यार्थी बड़ी रुचि के साथ कक्षाओं में उपस्थित हो रहे हैं। द्वितीय तथा तृतीय वर्ष के छ

त्रों का प्रथम सैशनल एक्जाम फिजिकल रूप से ले लिया गया है - डॉक्टर प्रताप सिंह चेची हथीन / माथुर : राजकीय बहुतकनीकी मंडकोला में सिविल, कंप्यूटर ,मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी ब्रांच की सभी सीटें पूरी तरह से भर चुकी हैं। यदि कोई सीट रिक्त रहती है तो सभी प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी संस्थान की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ प्रताप सिंह चेची ने बताया कि सिविल, कंप्यूटर, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी ब्रांचों में सभी सीटें भर चुकी है यदि कोई सीट खाली रह जाती है तो 30 नवंबर तक आवेदन के आधार पर दाखिला दे दिया जाएगा।पॉलिटेक्निक में पढ़ाई सुचारू रूप से जारी है तथा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जा रही है। प्लेसमेंट के लिए विभिन्न कमेटियां बनाई हुई हैं जो कि ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर के साथ लगातार कंपनियों का दौरा कर रही हैं। कंपनियों से कनेक्ट करके छात्रों को दोहरी शिक्षा प्रणाली की ट्रेनिंग दी जा रही है। राजकीय बहुतकनीकी मंडकोला की लैब्स तथा वर्कशॉप अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है और इस क्षेत्र को उत्तम गुणवत्ता की शिक्षा में ट्रेनिंग दे रहा है। भविष्य में संस्थान को एनबीए एक्रीडिटेशन करने का भी प्रयास किया जा रहा है जिससे यह संस्थान हरियाणा की सर्वोच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा की ओर बढ़ रहा है।

Comments


Upcoming News