नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने प्रदेशवासियों से कोरोना के बचाव का टीका लगवाने की अपील की है। पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद ने सोमवार को नूंह सामान्य अस्पताल
ें कोरोना से बचाव का दूसरा टीका लगवाया। खुद विधायक भी दोनों टीके लगवा चुके हैं। टीकाकरण के बाद पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद नूंह अस्पताल के डॉक्टरों से मिले और लोगों के इलाज व जरूरी संसाधनों पर बैठक की। महताब अहमद ने डाक्टरों का धन्यवाद करते हुए उन्हें कहा कि लोगों को सही इलाज प्राथमिकता पर दिया जाए। वहीं कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर 18 वर्ष से अधिक का व्यक्ति कोरोना से बचाव का टीका जरूर लगवाए। जिंदगी और मौत अल्लाह के हाथ है लेकिन बचाव के कदम उठाना भी अल्लाह का ही संदेश है। सऊदी अरब जैसे मुल्कों में भी लोग बढ़ चढ़ कर टीका लगवा रहे हैं और इस टिके के खिलाफ जो दुष्प्रचार किया जा रहा है वो गलत है। स्थानीय डॉक्टरों ने आफताब अहमद से टीकाकरण के प्रति जागरूकता में मदद मांगी। नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने इस दौरान कहा कि देश के हर इंसान को जल्द से जल्द दोनों टीके जरूर उपलब्ध कराया जाना चाहिए ताकि हर इंसान का बचाव किया जा सके। पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद ने कहा कि टीके के कोई नुक़सान नहीं हैं, सभी लोग टीके जरूर लगवाएं क्योंकि बचाव में ही बचाव है।
Comments