गांव मेवली में बच्चों ने निकाली कोरोनावायरस से बचाव के लिए जागरूकता रैली - कोरोना को भगाना है, वैक्सीनेशन करवाना है आदि नारे भी बच्चों ने लगाए हर घर दस्तक अभियान के तहत लोगों को घर-घर जाकर किय
जा रहा है वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित 2 महीने बनाम एक दिन में हुआ टीकाकरण नूंह , 17 नवंबर : जिला नूंह में कोरोना रोधी टीकाकरण जून, जुलाई व अगस्त में जितना टीकाकरण हुआ वह मंगलवार एक दिन में उतना हो गया। जून-जुलाई अगस्त माह में 200 से 300 लोगों का वैक्सीनेशन होता था लेकिन डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के अथक प्रयास से अब यह टीकाकरण 13 हजार से अधिक एक दिन हो रहा है। अब डीसी ने कहा कि जिला में कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन अभियान ने एक जन आंदोलन का रूप धारण कर लिया है अब वैक्सीनेशन करवाने वाले लोगों की संख्या प्रतिदिन लगभग 13 से 14 हजार तक पहुंच गई है। लोगों को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है इसके तहत आज गांव मेवली में स्कूली बच्चों ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए जागरुकता रैली निकाली और कोरोना को भगाना है, वैक्सीनेशन करवाना है आदि नारे भी लगाए। उन्होंने कहा कि हर घर दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के कर्मी व प्रशासनिक अधिकारी गणमान्य लोगों के साथ घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रोत्साहित कर रहें हैं। उपायुक्त ने कहा कि संभावित कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचने के लिए हमें अधिक जागरूकता के साथ अपने दैनिक कार्य करने होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र सुरक्षा कवच है। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने में वैक्सीन बेहद कारगर है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद गंभीर बीमारी और मृत्यु होने का खतरा काफी कम हो जाता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को टीका अवश्य लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन शरीर में एंटी बॉडीज बनती है तथा मनुष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों द्वारा यह सुझाव दिया जा रहा है कि वैक्सीन सभी को लेनी चाहिए। कोवैक्सीन तथा कोविशील्ड समान रूप से प्रभावी हैं तथा इनका स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो भी जाता है, तो उसे हॉस्पिटल में एडमिट होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि यह बीमारी का ईलाज नहीं करता बल्कि उस बीमारी को रोकने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि जिस भी नागरिक ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज या फिर दोनों डोज लग चुकी हैं तो वह अपना कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट कोविनडॉटजीओवीडॉटइन से डाउनलोड कर सकता है।
Comments