पत्रकारिता को एक मिशन के तौर पर लेकर चलने से होती हैं आत्म संतुष्टि की अनुभूति -रेडियो पर प्रथम साक्षात्कार, एक अनूठा अनुभव हथीन / माथुर : आज के आधुनिकता के इस दौर में हर व्यक्ति एक सजग पत्रकार
े तौर पर अपनी अहम भूमिका अदा कर सकता है।उनके पास अवसर है सामाजिक, आर्थिक, अपने आस-पास होने वाली गतिविधियों, घटनाओं व समस्याओ का समाधान व निपटारा करवाने के लिए और अपनी बात कहने अथवा पहुंचाने का पत्रकारिता एक अच्छा प्लेटफार्म है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने यह विचार राष्ट्रीय प्रेस दिवस के शुभावसर पर प्रतिष्ठिïत शिक्षण संस्थान न्यू ग्रीन फिल्ड (एनजीएफ) के कम्यूनिटी रेडियो पर प्रमुख अतिथि के रूप में अपना प्रथम साक्षात्कार देते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में निजी संस्थाओं तथा सरकार में अधिकारी के पद पर किए गए कार्यों व अपने अनुभव भी सांझा किए। अपने साक्षात्कार के दौरान उन्होने पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न बिन्दुओं पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि किस तरह से एक आम आदमी भी पत्रकार बनकर राष्ट्र के उत्थान में अपनी भूमिका अदा कर सकता है। इंटरनेट के आने के बाद तो हर व्यक्ति कहीं न कहीं सूचनाओं के प्रचार-प्रसार में लगा हुआ है। उन्होंने रेडियो एनजीएफ के द्वारा श्रोताओं से अपील की कि हमें ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक प्रभाव वाली खबरों को सोशल मीडिया के द्वारा लोगों तक पहुंचाना चाहिए, ताकि एक अच्छा प्रभाव लोगों पर पड सके। हर व्यक्ति को एक जिम्मेदार नागरिक की तरह अपने समाज में होने वाली गतिविधियों से अवगत रहना चाहिए। अगर कोई समस्या है तो उसे संबंधित अधिकारी से संपर्क करना चाहिए। एनजीएफ ग्रुप समय-समय पर पलवल शहर में जागरूकता अभियान चलाता रहता है, ताकि एक सदस्य व विकसित समाज अथवा राष्ट्र में हर व्यक्ति अपनी भूमिका अदा कर सके। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता को एक मिशन के तौर पर लेकर चलते हैं तो हमें आत्म संतुष्टि की अनुभूति होती है। किसी भी क्षेत्र में यह बहुत जरूरी है। अत: हमारे जरिए सामाजिक, आर्थिक, अपने आस-पास, होने वाली घटनाओं, समस्याओ व किसी व्यक्ति की समस्या का समाधान या निपटारा होता हैं, जिसका माध्यम हम स्वयं बनते है, तो वह कार्य हमें आत्म संतुष्टि की अनुभूति प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का लाभ उन लोगों तक पहुंचे जिनके लिए यह बनाई गईं है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को जन-जन तक को पहुंचाने के लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशिल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने की उनकी नैतिक जिम्मेदारी है, जिसके लिए वह अपने पूर्ण कर्तव्य, निष्ठा व ईमानदारी से इस कार्य को पूर्ण करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। रेडियो पर प्रथम साक्षात्कार, एक अनूठा अनुभव राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर प्रतिष्ठिïत शिक्षण संस्थान न्यू ग्रीन फिल्ड (एनजीएफ) के कम्यूनिटी रेडियो पर प्रमुख अतिथि के रूप में साक्षात्कार देने का सुअवसर मिला। यह अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए एनजीएफ रेडियो का विशेष रूप से एनजीएफ के सीईओ अश्विनी प्रभाकर, रेडियो डायरेक्टर दीप्ति प्रभाकर शाह व मीडिया प्रभारी एनजीएफ रेडियो सुश्री योगिता शर्मा सहित पूरी एनजीएफ रेडियो टीम का हार्दिक आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।
Comments