मुकाम पर पहुंचने के लिए कडी मेहनत और लग्र से कार्य करें : डीसी

Khoji NCR
2021-11-17 11:12:18

विद्यार्थियों को टीकाकरण में अपनी भुमिका निभाने का किया आह्वïान : कैैप्टन शक्ति सिंह नूंह , 17 नवंबर : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा है कि किसी भी मुकाम पर पहुचने के लिए कडी मेहनत और लग्न की

वश्यकता होती है। यदि लक्ष्य रखकर कोई कार्य किया जाए तो असंभव नाम की कोई चीज नहीं है। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह बुधवार को राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी में आयोजित सेमिनार में बोल रहें थे। उन्होंने कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति के लिए अपनी पूरी मेहनत व लग्र से कार्य करें और अच्छी पुस्तकें पढने में रूचि लगाए। उन्होंने कहा कि बच्चे पूरे अनुशासन में रह कर लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं, यदि ठान ले तो कोई भी लक्ष्य प्राप्ति असंभव नहीं है। उपायुक्त ने विद्यार्थियों सेे कहा कि जीवन में सेविंग करें तथा उस फंड का सही समय पर प्रयोग करें यह आपके जीवन में उन्नति में सार्थक होगा। उन्होंने कहा कि बचत की आदत शुरु से जीवन ढाले ताकि जरुरत पढने पर सेविंग किया हुआ फंड काम आ सके। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा वैक्सीन लेने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है इसका कोई नुकसान नही है। उन्होंने कहा कि वे कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवाएं। उन्होंने बताया कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेड्यूल जारी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस अभियान के तहत जिले के अंतिम व्यक्ति तक कोरोना वैक्सीनेशन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिले में विभिन्न सीएचसी, पीएचसी व स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण में बच्चें अपनी अहम भुमिका निभा सकते है, क्योकि परिवार में बच्चों की बातों का अभिभावकों पर अच्छा खासा प्रभाव होता है तथा बच्चों की बात को परिवार में नहीं टाला जा सकता। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वïान किया कि कोविड-19 टीकाकरण में बच्चें अपनी भूमिका निभाए ताकि नूंह जिला में शत-प्रतिशत वैक्सीनेसन हो सके। डीसी ने बताया कि लोगों बिना किसी डर व संकोच के कोविड का टीका लगवाना चाहिए। कोविड को बढऩे से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की इन कोशिशों में लोगों को भी अपना पूरा सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम टीकाकरण के साथ ही कोरोना वायरस पर जीत प्राप्त करने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि योग्य व्यक्ति अपने के पास केंद्रों में टीका लगवा सकते हैं और यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इस अवसर पर कालेज के प्रिसिंपल अशोक कटारिया, प्रोफसर तेजपाल, रितेश सहित अन्य प्रध्यापक भी मौजूद रहें।

Comments


Upcoming News