योग और प्राकृतिक चिकित्सा अपने आप में संपूर्ण चिकित्सा पद्धति-मा. बिजेन्द्र सिंह

Khoji NCR
2021-11-17 10:10:32

योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के चौथे दिन मुख्य रूप से कराए शुगर को कंट्रोल व ठीक करने वाले योग हथीन/माथुर : हथीन के गहलब रोड स्थित माता वैष्णों देवी की गुफा वाले श्री राम मंदिर में चल रहे य

ोग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के चौथे दिन पंडित ओमप्रकाश शास्त्री ने प्रतिभागियों को योग करया। जिसमें विशेष रूप से शुगर को कंट्रोल व ठीक करने के योग कराए गए। इस मौके पपर डॉक्टर हरपाल, कौशल, दिनेश, डॉ पदम, आरोग्य केंद्र संचालक उमेश कौशिक, सुनील व अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह जानकारी देते हुए भारत स्वाभिमान के हथीन तहसील प्रभारी मा. बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि योग और प्राकृतिक चिकित्सा अपने आप में संपूर्ण चिकित्सा पद्धति है। यह न केवल बीमारी को ठीक करती है बल्कि बीमार होने ही नहीं देती, इसलिए हम बीमार होने से बचे रहें यह हमारे ऋषि-मुनियों ने योग, आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से हमें पहले ही बता दिया गया है और उन्हीं प्राचीन पद्धतियों को इस समय पूर्ण रूप से यदि लागू कर दिया जाता है तो हम सभी लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचा सकते हैं। क्योंकि आज के भौतिकवादी युग में सभी व्यक्ति किसी न किसी रूप में शारीरिक-मानसिक रूप से बीमार हैं। इसलिए उन बीमारियों से बचने के लिए हमें नित्य प्रतिदिन प्राकृतिक चिकित्सा, योग व आयुर्वेद का सहारा लेकर अपने आपको हम स्वस्थ रख सकते हैं।

Comments


Upcoming News