डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के एक्शन मोड ने बढाई वैक्सीन की रफ्तार

Khoji NCR
2021-11-17 10:08:53

वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी लाने के लिए डीसी सहित सभी अधिकारी उतरे मैदान में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह बोले वैक्सीनेशन कार्य में लगे कर्मियों को दी जाएगी सभी सुविधाएं नूंह 17 नवंबर : कोरोना वै

क्सीन के लिए आमजन को प्रेरित करने के लिए अनेक तरीके अपनाए जा रहे है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नूंह जिला में कम टीकाकरण को लेकर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह से संवाद कर टीकाकरण की रफ्तार तेज कर घर-घर दस्तक देने का आह्वïान जिला प्रशासन द्वारा शुरु किया गया जिसके परिणाम स्वरुप जिला में जहां प्रति दिन 200 से 300 वैक्सीन लगती थी वहीं ये पिछले चार दिनों से 11 हजार से 13 हजार से अधिक प्रति दिन का आंकड़ा छु गया है। जिले में एएनएम, आशाएं धार्मिक गुरुओ, पूर्व पंच, सरपंच, नवंबरदारों के अतिरिक्त जिला प्रशासन के सभी अधिकारी टीकाकरण को बढावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहें है। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह जिले के गांव-गांव में पहुंचकर टीकाकरण के लाभ बता रहें है। डीसी से मोटिवेट होकर लोग कोरोना रोधी वैक्सीन के लिए अब आगे आने लगे है। वैक्सीनेशन सेंटरों पर लंबी कतार देखकर अब लगता है कि नूंह जिला जल्द ही शत -प्रतिशत टीकाकरण के आंकडे को छु लेगा। वैक्सीन लगवाने वाले नागरिक व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाकर लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रहें है। मैं टीका लगवा के चली जाऊंगी, तुम देखते रहियो... जागरूकता के लिए ट्रकों पर लिखे जा रहे ये संदेश भी चालको को वैक्सीन के लिए प्रेरित कर रहे है। टीका लगवाने के लिए एनजीओ द्वारा भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है। वहीं सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडली भी पीएचसी व सीएचसी पर जाकर लोगो को अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन के लगवाने के लिए गीतों के द्वारा जागरुक भी किया जा रहा है। उपरोक्त माध्यमों से लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। टीकाकरण अभियान की शुरुआत सुबह 8 बजे से होकर देर शाम तक वैक्सीनेशन सेेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है। जिले में प्रति दिन टोप 5 वैक्सीनेटर जो सबसे अधिक वैक्सीन का कार्य करते है उनका नाम भी प्रति दिन प्रकाशित किया जा रहा है। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह स्वयं इनके कार्यो की अपनी बैठकों में सराहना कर रहें है। मंगलवार को पूनम, अन्जू, असमीना, सुनिता, भातमति एएनएम ने सबसे अधिक वैक्सीन करने में जिला में टोप रही। देश ने जब कोरोना वैक्सीनेशन का 100 करोड़ से अधिक का आंकड़ा पूरा किया तो दुनिया के तमाम देशों ने भारत को खूब सराहना की।

Comments


Upcoming News