खंड स्तर पर किया लोक नृत्य व रोल प्ले प्रतियोगिता का आयोजन

Khoji NCR
2021-11-17 10:05:51

हथीन/माथुर : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीन में बुधवार को खंड स्तर पर लोक नृत्य व रोल प्ले की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्

ालय घर्रोट रामदेव ने की तथा डाइट जनौली की तरफ से भगवत प्रसाद शर्मा व डॉ हर्ष कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता मौजूद रहे। इस मौके पर प्रतियोगिता में उपस्थित टीमों को खंड शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद ने प्रतियोगिता के नियमों के बारे में बताया। खंड शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों में सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित किया गया है। खंड स्तर पर विभिन्न टीमों ने भाग लिया। रोल प्ले की प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीन की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, फोक डांस में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीन की छात्राओं ने प्रथम स्थान व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिंडकोला की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लखपत और खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से रविंद्र दीक्षित विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रतियोगिता में जज के रुप मे पिंकी, रितू व अंजू यादव ने निष्पक्ष निर्णय दिया। मंच संचालन रीता ने किया। इस अवसर पर सुरेश, रॉय सिंह, अमन, राजेश, पारूल, उर्मिला आदि अध्यापक मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News