काबुल, अफगानिस्तान इस वक्त वित्तीय संकट का सामना कर रहा है। मुश्किल की इस घड़ी में अफगान सरकार ने अमेरिका से मदद मांगी है। दरअसल, यूनाइटेड स्टेट्स से अफगानिस्तान सेंट्रल बैक की जब्त संपत्ति
ो रिलीज करने का आग्रह किया गया है। अमेरिका को भेजे गए एक पत्र में अफगान सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुस्ताक ने बताया कि दोहा एग्रिमेट के मुताबिक, यूएस और अफगानिस्तान के बीच अब किसी भी प्रकार का सैन्य मतभेद नहीं है। टोलो न्यूज ने इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही पत्र में अफगानिस्तान की तरफ से कहा,'यह बहुत ही हैरान कर देने वाली बात है कि जहां एक तरफ अफगानिस्तान में नई सरकार बनाने की घोषणा की गई है वहीं अमेरिका ने अफगान की चार बैंकों की संपत्ति जब्त कर ली है।' पत्र में कहा गया है कि दोहा एग्रिमेंट के बाद इस प्रकार की हरकत हमें उम्मीद नहीं थी। टोलो न्यूज ने आगे बताया कि पत्र में मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान भारी वित्तीय संकट से जूझ रहा है। ऐसे में लोगों को जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए अमेरिका से आग्रह है कि वह सभी प्रकार के बैंक संपत्ति को रिलीज कर दें।
Comments