नई दिल्ली, World Cup 2021 के फाइनल मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी वाली न्यूजीलैंड की टीम और सुपर 12 के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने वाली भारतीय टीम आज से अपने नए मिशन पर हैं। भारत और न्यूजीलैंड के
बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज आज यानी 17 नवंबर से शुरू हो रही है। दोनों टीमों के निशाने पर टी20 विश्व कप का अगला संस्करण होगा, लेकिन यहां दोनों टीमें एक-दूसरे को हराना चाहेंगी। ऐसे में ये मैच दिलचस्प होने वाला है और इससे पहले जान लीजिए कि आप भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच को कब और कहां लाइव देख सकते हैं। कब और कहां खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टी20 मैच? भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20I सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार 17 नवंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड T20I मैच? भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हाटस्टार पर देख सकते हैं। हाटस्टार पर आपको हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में भी कमेंट्री सुनने को मिलेगी। भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का पहला मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है, जहां आपको अलग-अलग चैनलों पर आपको हिंदी और अंग्रेजी समेत अन्य भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिलेगी। इसके अलावा इस घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा। वहीं, अगर आपको भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 इंटरनेशनल मैच से जुड़े अपडेट्स और आंकड़ों के बारे में जानना है तो आप दैनिक जागरण के क्रिकेट सेक्शन पर क्लिक कर सकते हैं। यहां हर पल आपको न्यूजीलैंड के भारत दौरे से जुड़ी नई-नई जानकारी मिलती रहेगी।
Comments