सोहना में स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस पर आर्य समाज ने निकाली प्रभात फेरी : महेश आर्य

Khoji NCR
2020-12-20 11:03:28

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना में स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को आर्य समाज से जुड़े लोगों ने हाड़ कंपा देने वाली ठंड और ठंडी हवाओं के बावजूद प्रभात फेरी निकाली। आर्य समा

के प्रधान महेश आर्य के अनुसार इस प्रभात फेरी में महिला आर्य समाज और सर्वजातीय समाज के लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि प्रभात फेरी उपरांत शिव कुंड स्थित आर्यसमाज मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें आर्यजनों ेने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। उपस्थित आर्यजनों के बीच बोलते हुए आर्य समाज के प्रधान महेश आर्य व पूर्व प्रधान ओमप्रकाश मुनीम, महाशय चेतराम, समाज में मंत्री संजय आर्य ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद का जीवन हमें प्रेरणा देता है। उन्होने देशभक्त, तपस्वी और राष्ट्र को नई दिशा दे देश की युवा पीढ़ी को संवारने में पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया। हमारा दायित्व बनता है कि हम ऐसे त्यागी, तपस्वी महापुरूष के जीवन को चरितार्थ कर अपने जीवन को सार्थक बनाए। आर्य समाज के प्रधान महेश आर्य ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद का जीवन त्याग का रहा है। उन्होने अपना समस्त जीवन समाज की सेवा में समर्पित कर दिया। आज ऐसे विद्वान, मार्गदर्शक महापुरूषों की देशवासियों को विशेष जरूरत है। बहन, बेटियों की इज्जत सुरक्षित नही है। वहीं देश में उग्रवाद व आतंकवाद की जड़ें खत्म करने के लिए जरूरी है कि हम जातपात, पार्टीबाजी, क्षेत्रवाद जैसे संकीर्ण विचारों से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखे। हमें विचार करना होगा कि देश किस दिशा में जा रहा है। देखने वाली बात ये रही कि हाड़ कंपा देने वाली ठंड में निकाली गई प्रभात फेरी में पुरूषों से ज्यादा तादाद प्रौढ़ों, महिलाओं और तरूण वर्ग के बच्चों की देखने को मिली। जिससे जाहिर है कि बच्चे भी अब आर्य समाज की नीतियों की तरफ आकर्षित हो रहे है। इस प्रभातफेरी में युवा समाजसेवी जतिन सिंगला, अग्रवालसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, मुकेश गर्ग, संजय आर्य, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश आर्य, मास्टर सुशील कुमार, मास्टर जयदेव, सतपाल आर्य, ओमप्रकाश छिद्दा, संजय शर्मा, गौरव सिंह, प्रकाशवीर भटेजा के अलावा महिलाओं में संतोष मुखी, पुष्पा जुनेजा, प्रेमलता आर्य, सुनीता आर्य, कमला, संजू, सरला आर्या, अमृता रानी, गीता दीक्षित, गुड्डी सहित आर्य समाज से जुड़े लोगों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।

Comments


Upcoming News