रघुनाथ मंदिर के समीप ज्योति किड्स केयर में बाल दिवस का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा तुलसी का विवाह कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूली
ात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल सीमा खन्ना ने कहा कि आज जो बच्चे हैं। वह कल देश का भविष्य होंगे। इसलिए बच्चों को बेहतर शिक्षा और माहौल देने में अभिभावकों को परहेज नहीं करना चाहिए। आज के आधुनिक युग में छोटे-छोटे बच्चे भी शिक्षा और कला के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से अधिक प्रेम करते थे । इसीलिए उनका जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर स्कूल परिसर में बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली नन्हे छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर राजू ,ज्योति ,आस्था , प्रीति सहित सभी स्कूल के अध्यापक मौजूद रहे। फोटो: बाल दिवस के कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देते नन्हे छात्र-छात्राएं। : तुलसी विवाह के दौरान स्कूल के अध्यापक गण।
Comments