डालसा द्वारा दीपालए घुसपैठी,ऑर्फन इन नीड बाल गृह में बाल दिवस मनाया गया।

Khoji NCR
2021-11-14 11:04:48

सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूहं। डिस्टिक सेशन जज संदीप गर्ग व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नूहं के सचिव प्रतिक जैन के आदेशानुसार आज दीपालए घुसपैठी,ऑर्फन इन नीड बाल गृह में बाल दिवस मनाया गया। जिसम

ं सोनू वर्मा पीएलवी ने बताया कि भारत देश में हर साल कुछ ऐसे बेहद जरूरी दिन आते हैं, जो बेहद ही खास होते हैं। जैसे- बाल दिवस, ये दिन हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है और बच्चों के लिए सबसे खास दिन माना जाता है। दरअसल, 14 नवंबर को ही भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस होता है। बच्चे जवाहरलाल नेहरू को प्यार से चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे। वहीं, उनका भी बच्चों के प्रति काफी प्रेम था। चाचा नेहरू जितना भी जिए, उन्होंने बच्चों को काफी प्रेम किया और अब हर साल इस दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बच्चों को उनकी शिक्षा के बारे में जागरूक करने और उनके अधिकारों के प्रति उन्हें बताने के लिए ये दिन मनाया जाता है। व बच्चों के अधिकारों के बारे में बताया व हालसा,नालसा डालसा द्वारा चलाई गई जन कल्याण योजना के बारे में बच्चों को बताया गया। और वैक्सीनेशन कराने के लिए बच्चों बताया। दीपालय घुसबेठी में गगन नागपाल पीएलवी ने भी कानूनी जानकारी दी। कहा कि किसी भी सहायता के लिए डालसा ऑफिस या डालसा के हेल्पलाइन नंबर 01267- 271072 पर संपर्क कर सकते हैं। चेतनालय चाइल्ड लाइन टीम द्वारा बच्चो के साथ बाल दिवस व चाइल्ड लाइन से दोस्ती वीक मनाते हुए बच्चों को बाल दिवस के बारे में जानकारी दी । उसके साथ ही बच्चों को चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 के बारे में समझाया। इस कार्यकर्म में बच्चो ने अलग अलग तरह की एक्टिविटी की जैसे म्यूज़िकल चेयर खेल, गीत, कविता, चुटकुले ग्रुप नाटक दिखाते हुए सभी स्टाफ व बच्चों का मनोरंजन कराया। इस कार्यकर्म के दौरान चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर नरेश कुमार सदस्य राहुल पिंकी रूबीना डालसा से सोनू वर्मा, शाहनाज पीएलवी ऑर्फन इन नीड़ इंचार्ज ज़हीर व मोहमद सादिक, सीडब्ल्यूओ, मोहम्मद शहवाज, अन्य सभी स्टाफ मोजूद रहा।

Comments


Upcoming News