बाल दिवस के उपलक्ष्य पर एनसीसी कैंडिडेट ने पिकॉर सिटी में लगाए फूलों के पौधे

Khoji NCR
2021-11-14 11:02:04

चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- 14 नवंबर बाल दिवस के उपलक्ष पर चार हरियाणा गर्ल्स बटालियन फिरोजपुर झिरका के कैंडिडेट ने कमांडिंग अफसर कर्नल आरके यादव व एनसीसी इंचार्ज कुसुम मलिक के निर्देशन में

ढ़ अंदर स्थित पिकॉर सिटी में तरह-तरह के खुशबूदार फूलों के पौधे लगाए। साथ ही उनके देखभाल का भी जिम्मा लिया गया। आपको बताते चलें यह सभी एनसीसी कैंडिडेट सप्ताह के अंतिम हर रविवार की छुट्टी के दिन श्रमदान करते हैं जैसे की साफ सफाई, पौधारोपण व ज्यादा से ज्यादा कम मात्रा में प्लास्टिक का प्रयोग तथा जागरूकता रैलियां निकालकर लोगों को जागरुक करना। इसी कड़ी में जिला विज्ञान विशेषज्ञ कुसुम मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि चार हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी का गठन 3 वर्ष पूर्व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुआ था। जहां शहर की लड़कियां कल स्कूल में एनसीसी की ट्रेनिंग ले रही हैं। इसकी वजह से एनसीसी छात्राओं दिलों में आत्मविश्वास व सशक्त होने का जज्बा पैदा हो रहा है। उन्होंने बताया कि जिले नूँँह के हर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनसीसी का गठन होना चाहिए। ताकि मेवात क्षेत्र की लड़कियां आत्मविश्वासी और सशक्त हो सके और ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को इसका फायदा मिल सके। वहीं एनसीपी कैंडिडेट ने कर्नल आरके यादव का धन्यवाद किया। जो कि एनसीसी के माध्यम से लड़कियों को सशक्त और आत्मविश्वासी बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं।

Comments


Upcoming News