हथीन/माथुर : हथीन के एसडीएम लक्ष्मीनारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार 1 जनवरी 2022 को क्वालीफाईंग तिथि मानकर आगामी 30 नवम्बर तक मतदाता सूचियों का विशेष पुननिरी
्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 नवम्बर तक दावे एवं आपत्तियां दर्ज की जा सकती हैं तथा प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का आगामी 20 दिसम्बर तक निपटारा करके 5 जनवरी 2022 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाश कर दिया जाएगा। उन्होंने हथीन उपमंडलवासियों से आहवान किया है कि इस दौरान मतदाता सूचि में नाम दर्ज करवाने, नाम हटवाने तथा बूथ बदलवाने तथा शुद्धिकरण के लिए सम्बंधित फार्म भरकर जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2022 को कोई भी पात्र व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है और उसका नाम मतदाता सूचि में शामिल नहीं है तो वह विशेष पुननिरीक्षण कार्यक्रम के दौरान दावा फार्म नम्बर 6 भरकर बूथ स्तर पर अधिकारी के पास आगामी 30 नवम्बर तक जमा करवा सकते हैं।
Comments