हथीन/माथुर : शहर के गहलब रोड स्थित श्री राम मंदिर में रविवार को पांच दिवसीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ हुआ। उक्त जानकारी देते हुए भारत स्वाभिमान हथीन के तहसील प्रभारी मास्
र बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि शिविर में डाक्टर विजय व उनकी टीम ने प्रतिभागियों का वेट व ब्लड प्रेशर नापा तथा योग व प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा दुनिया की सबसे अच्छी पद्धति है। क्योंकि इसमें प्रकृति के साथ जोडकर प्राकृतिक चीजें मिटटी, पानी, धूप, हवा के साथ सारी बीमारियों को दूर किया जाता है। इसमें विशेष रूप से भोजन पर ध्यान दिया जाता है। यदि हमारा आहर ठीक होगा तो शरीर अपने आप ही शुद्ध हो जाएगा। इस अवसर पर योग शिक्षक पंडित ओमप्रकाश, पंतजलि के तहसील प्रभारी उमेश कौशिक, सुनील, बाबूलाल, पदम आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
Comments