खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह जिला नूंह पुलिस ने नकली डीएपी खाद की कालाबाजारी के जुर्म में एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 90 कट्टा नकली डीएपी खाद , एक सिलाई पैकिगं मशीन व अन्य सामान को
िया बरामद जिला नूंह पुलिस ने क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी करने वालों व नकली डीएपी खाद तैयार करने वाले पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है । प्रभारी अपराध जांच शाखा तावडू निरीक्षक सुरेन्द्र सिध्दू के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्तचर की सूचना पर दबिश देकर खरकड़ी गांव से 90 कट्टा नकली डीएपी खाद को एक सिलाई पैकिग मशीन व अन्य सामान सहित बरामद करने में सफलता हासिल की है । थाना सदर तावडू पुलिस ने इस संबंध मोशम पुत्र खुर्शीद निवासी दोहा फिरोजपुर झिरका के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है । प्रभारी अपराध जांच शाखा तावडू निरीक्षक सुरेन्द्र सिध्दू ने बतलाया कि दिनांक 13.11.2021 को प्रधान सिपाही अशोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम गस्त पर सोहना तावडू रोड़ पढेनी मौजूद थी । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मोशम पुत्र खुर्शीद निवासी दोहा फिरोजपुर झिरका अपने साथियों के साथ मिलकर नकली डीएपी खाद बनाकर बेचने का काम करता है औऱ आज भी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नकली खाद ड़ीएपी की पैकिंग तैयार कर रहा है । जिस सूचना पर दबिश देकर मौका से एक शख्स को 90 नकली ड़ीएपी खाद के कट्टों को तैयार करते समय , एक बिजली की पैकिंग सिलाई मशीन व अन्य सामान सहित काबू किया । काबू करने पर उसने अपना नाम मौसम उपरोक्त बतलाया । मौसम उपरोक्त से बरामद 90 बैग डीएपी खाद कट्टों के बिल व अन्य कागजात मांगे तो मोशम उपरोक्त ने फर्जी बिल व कागजात पेश किये । पुलिस ने बरामद 90 बैग नकली डीएपी खाद को कब्जा में लिया । पुलिस ने मौके पर सूचना देकर कृषि विभाग के एसडीओ अजीत सिंह को जांच के लिये बुलाया । जिससे नकली डीएपी खाद होने की पुष्टी की । पुलिस ने इस संदर्भ में मोशम उपरोक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत थाना सदर तावडू में मुकदमा दर्ज करके उपरोक्त आरोपी को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार करके मुकदमा के संबंध में गहनता से पूछताछ की । आरोपी मोशम उपरोक्त को आज पेश अदालत करके मुकदमा में अन्य़ आरोपियों की संलिप्ता व औऱ अधिक गहनता से पूछताछ करने के लिये अदालत से दो दिन पुलिस रिंमाड पर लिया । रिंमाड अवधि के दौरान नकली ड़ीएपी खाद तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी नाम पता मालूम करके उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी ।
Comments