इलाके में कोरोना वैक्सीन को गति देने के लिए एसडीएम झिरका ने संभाली कमान।

Khoji NCR
2021-11-13 11:52:04

ट्रोल पंप मालिकों , नंबरदारो, सीएससी सेंटर संचालको सहित पत्रकारों की बैठक कर मांगा सहयोग। इलाके के 25 पेट्रोल पंप मालिक आगामी 21 नवंबर तक नवंबर माह में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण करवाने वाले प्र

त्येक उपभोक्ता को 50 पैसे पेट्रोल और डीजल की छूट दी जाएगी। संवाद न्यूज़ एजेंसी फिरोजपुर झिरका। इलाके में कोरोना वैक्सीन की गति को तेज करने के लिए एसडीएम फिरोजपुर झिरका रणबीर सिंह ने पूरी तरह कमान संभाल ली है इसी क्रम में आज उप मंडल अधिकारी कार्यालय में इलाके के पेट्रोल पंप मालिकों इलाके के नंबरदार आओ शहीद इलाके के सीएससी सेंटर संचालकों और पत्रकारों की एक बैठक कर सहयोग की अपील की। एसडीएम रणबीर सिंह ने बैठक के दौरान इलाके के सभी नंबरदारों से अपील करते हुए कहा कि गांव का नंबरदार गांव में हर घर में जाता है । उसे लोगों को जागरूक करते हुए बताना है कि खतरा अभी टला नहीं है । इस महामारी को समाप्त करने के लिए 100 प्रतिशत टीकाकरण कराना अति आवश्यक है। गांव में 100 प्रतिशत टीकाकरण करा कर अपने गांव को इस महामारी से बचाना है। इसी क्रम में इलाके के सभी पेट्रोल पंप संचालक सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जिले में ज्यादातर लोगों के पास अपने वाहन ट्रक और अन्य वाहन हैं। जिनमें पेट्रोल और डीजल डलवाने के लिए लोग पंपों पर हजारों की संख्या में आते हैं। पेट्रोल पंप मालिकों को अपने कर्मचारियों के माध्यम से उन्हें कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही कोरोना की वैक्सीन लगवाने वाले उपभोक्ता को छूट देनी है ताकि इलाके में कोरोना वैक्सीन की गति को बढ़ाया जा सके। वही पंप मालिकों के प्रतिनिधि मंडल से जुड़े लोगों व पंप एसोसिएशन के प्रधान राजकुमार चुटानी ने एसडीएम को आश्वासन देते हुए कहा कि प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पेट्रोल पंप मालिक चलने को तैयार हैं । वह अपने स्तर पर लगभग 8 दिनों तक इलाके में कार्यरत 25 पंप मालिक 50 पैसे प्रति पेट्रोल, और डीजल के रेट कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले नवंबर माह के उपभोक्ता को छूट दी जाएगी। उन्होंने इलाके के सीएससी सेंटर संचालकों और कर्मचारियों को अपने संबोधन में कहा कि सीएससी सेंटर आज लोगों के जुड़ाव का एक माध्यम बन चुका है। लोगों को छोटे-मोटे कार्य कराने के लिए सीएससी सेंटर की आवश्यकता होती है। सीएससी सेंटर पर आने वाले प्रत्येक उपभोक्ता से कोरोना टीका लगवाने की विनम्र अपील करें ताकि जो खतरा सिर पर है, उसे टाला जा सके । उन्होंने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है। हम सबको प्रयास कर शत प्रतिशत वैक्सीन लगवा कर इस महामारी और खतरे को टालना है। वही फिरोजपुर झिरका और नगीना खंड के पत्रकारों से रूबरू होते हुए एसडीएम झिरका ने कहा कि पत्रकारों का हर गांव के शहर के लोगों से मिलना , जुलना व संवाद होता है। पत्रकार समाज में एक अभिन्न अंग है। अपने स्तर पर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ इलाके में कोरोना वैक्सीन के कैंप लगवाने में सहयोग करें। ताकि इस महामारी को जड़ से समाप्त किया जा सके और इलाके के साथ जिले को कोरोना वैक्सीन में नंबर वन बनाया जा सके।

Comments


Upcoming News