गौ तस्करी और गोकशी की वारदातों में होगी बढ़ोतरी। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। फिरोजपुर झिरका में सीएस स्टाफ के समाप्त किए जाने से इलाके में लूटपाट चोरी की घटनाओं के साथ गोकशी की वारदात
ों में बढ़ोतरी होगी। सीएस स्टाफ के होने से फिरोजपुर झिरका के सरकारी बैंक के साथ सिविल लाइन पर रहने वाले अधिकारियों को भी सुरक्षा के लाले के साथ इलाके में गोकशी और गौ तस्करी को बढ़ावा मिलेगा । उक्त बातें राजकुमार गर्ग जिला उपाध्यक्ष भाजपा ने कहीं। राजकुमार गर्ग जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि जिले की तीनों तरफ की सीमाएं राजस्थान यूपी से सटी हुई है । जिसको लेकर हमेशा गोकशी, लूटपाट इत्यादि की घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। फिरोजपुर झिरका शहर के मध्य में वर्षों से चल रही सीएस स्टाफ की टीम को झिरका से पुनहाना स्थानांतरित कर दिया गया है । जिससे इलाके के लोग असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। शहर के लोगों को जैसे ही मालूम चल रहा है कि फिरोजपुर झिरका सीएस स्टाफ को यहां पूरी तरह हटा कर पुनहाना स्थानांतरित कर दिया है। जिससे लोगों के साथ नाइंसाफी की जा रही है। राजकुमार घर का कहना है कि इस बाबत शहर का एक प्रतिनिधि मंडल जिला पुलिस कप्तान से मिलकर फिरोजपुर झिरका में तुरंत प्रभाव से सीएस स्टाफ को बहाल कराने की गुहार लगाएगा। यदि आवश्यकता हुई तो इस मामले को उच्चाधिकारियों के समक्ष भी रखा जाएगा। गौशाला समिति के संरक्षक जगदीश प्रसाद गुप्ता का कहना है कि सीएस स्टाफ के फिरोजपुर झिरका में रहने से अपराधिक छवि के लोगों में हमेशा वह रहता था । इलाके में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होना असंभव प्रतीत होता था लेकिन शहर के सिविल लाइन स्थित 4 बड़े बैंकों के साथ-साथ एक छात्राओं के लिए कॉलेज, इसके अलावा माननीय न्यायाधीशों के निवास स्थान के अलावा शहर में शादी विवाह करने के लिए बैंकट हॉल आदि की व्यवस्था इसी मार्ग पर है। इसे किसी भी प्रकार की लूटपाट चोरी डकैती इत्यादि की घटना पर पूरी तरह से अंकुश था। इसके अलावा सीएस स्टाफ फिरोजपुर झिरका ने गत लगभग 3 माह के दौरान 2 दर्जन से अधिक गोकशी की वारदातों को असफल करने के साथ-साथ अपराधिक किस्म के लोगों को पकड़ने का कार्य किया है। व्यापार मंडल के प्रधान मित्रसेन आर्य का कहना है कि सीएस स्टाफ के होने से अपराधिक किस्म और गौ तस्करी और गोवध करने वाले लोगों में हमेशा सीएस स्टाफ द्वारा पकड़े जाने का भय बना रहता था। लगातार सीएस स्टाफ के जवानों ने इलाके में हो रही गोकशी और गौ तस्करी पर लगाम लगाने का भरसक प्रयास किया है। प्रधान मित्रसेन आर्य का कहना है कि सरकार कोई नई चीज तो इलाके में दे नहीं रही है लेकिन अगर कोई पुरानी चीज भी है तो उसे ले जाने का कार्य अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। इस बाबत इलाके के लोग जिला पुलिस कप्तान से मिलकर सीएस स्टाफ को फिरोजपुर झिरका में पुनः बहाल करने की मांग करेंगे। शिव मंदिर अध्यक्ष अनिल कुमार गोयल का कहना है कि जिला पुलिस कप्तान द्वारा सीएस स्टाफ को फिरोजपुर झिरका से पुराना स्थानांतरण करने का फैसला इलाके के हित का फैसला नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस कप्तान से मिलकर सारे मामले से अवगत कराया जाएगा और सीएस स्टाफ द्वारा इलाके में गोकशी को लेकर रोकने को हो रही प्रयासों के बारे में अवगत कराया जाएगा और फिरोजपुर झिरका में बहाली की मांग की जाएगी। पुलिस स्टाफ कम होने के चलते पुनहाना सीएस स्टाफ और फिरोजपुर झिरका सीएस स्टाफ का कार्य बाधित रहा। जिसके चलते दोनों को मिलाकर पुनहाना सीएस स्टाफ बना दिया गया है । सुरक्षा को लेकर यहां भी कोई चूक नहीं रहने दी जाएगी। सतीश कुमार, डीएसपी, फिरोजपुर झिरका।
Comments