दैनिक जीवन के उपयोग वाली हर वस्तु का दाम आसमान पर, महंगाई पर लगाम लगाने में सरकार नाकाम : कृष्णा राणा।

Khoji NCR
2021-11-13 11:14:25

खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। सामाजिक संस्था मिशन एकता समिति की हरियाणा प्रदेश महासचिव कृष्णा राणा ने महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना की है। उन्होंने कहा कि बेलगाम महंग

ई से राहत दिलाने में सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है। आज आम जनता पर महंगाई की इतनी ज्यादा मार पड़ रही है कि दैनिक जीवन के उपयोग वाली हर वस्तु का दाम आसमान पर पहुंच चुका है। लेकिन बावजूद इसके सरकार महंगाई पर लगाम कसने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। राणा ने कहा कि आज डीजल पेट्रोल के दाम ₹100 के ऊपर और गैस सिलेंडर के दाम में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। सिलेंडर के दाम 1000 रुपये के आसपास पहुंच चुके है। इसके साथ-साथ सब्जियों और दैनिक जीवन की अन्य उपयोग वाली वस्तुओं के लगातार दाम बढ़ते जा रहे हैं। सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वह जनता की सहूलियत के लिए इस प्रकार की महंगाई वाली चीजों पर नियंत्रण के लिए काम करे। लेकिन सरकार की तरफ से ऐसा कोई भी प्रयास होता नजर नहीं आ रहा। यही कारण है कि आज महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, जो रुकने का नाम नहीं ले रही। कोरोनाकाल की वजह से पहले ही लोगों का काफी नुकसान हो चुका है, आमदन के साधन लगातार खत्म होते जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को महंगाई से लड़ने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। ऐसे में लोग कर्ज लेकर अपना गुजारा कर रहे हैं। राणा की केंद्र सरकार से मांग है कि महंगाई पर लगाम लगाने के लिए सरकार शिघ्र ही उचित कदम उठाए।

Comments


Upcoming News