हथीन/माथुर : हथीन अनाज मंडी में 10 नवम्बर के बाद से धान की सरकारी खरीद नहीं हुई है। सरकारी खरीद न होने के कारण इलाके के किसान काफी परेशान हैं। कौंडल निवासी किसान वेद ने बताया कि मैं अपनी धान हथीन
ंडी में 25 अक्टूबर को लेकर आया था। लेकिन आज तक खरीद नहीं हुई है। उसने खरीद एजैंसी वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि खरीद एजैंसियां वाले 300/400 रूपये डिफ्रेंस पर खरीदने की बात कर रहे हैं। इसलिए मेरा धान मंडी में पडा हुआ है तथा मेरे धान में कमी बताई जा रही है, जबकि धान बिल्कुल साफ और सूखा है। ऐसे ही आरोप अन्य किसानों ने भी लगाए हैं। वहीं इस संदर्भ में हथीन मार्किट कमेटी के सचिव अजय नैन ने बताया कि ऐसा कोई भी मामला मेरे संज्ञान मे नहीं है कि किसी ने कोई सुविधा शुल्क मांगा हो। उन्होंने किसानों से अपील की है कि यदि कोई भी कर्मचारी सुविधा शुल्क मांगता है तो उसकी लिखित रूप में मुझे शिकायत करें, नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 10 नवम्बर तक हुई 33 हजार क्विंटल धान की सरकारी खरीद-सचिव हथीन मार्किट कमेटी के सचिव अजय नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि हथीन अनाज मंडी में 33 हजार क्विंटल धान की 10 नवम्बर तक सरकारी खरीद हो चुकी है। 11 और 12 नवम्बर को सरकारी खरीद न होने के बारे में उन्होंने बताया कि खरीद एजैंसियों से कांटैक्ट किया गया तो उन्होंने बताया कि मिलर नहीं है, इसलिए खरीद नहीं हो पाई है। इस बारे में उन्हें पत्र जारी कर दिया गया है।
Comments