हथीन अनाज मंडी में गेट पास न काटे जाने से किसान परेशान, अधिकारी सुनने को तैयार नहीं

Khoji NCR
2021-11-13 11:12:05

हथीन/माथुर : हथीन अनाज मंडी में अपनी धान की उपज बेचने के लिए आने वाले किसानों के ट्रैक्टर ट्रालियों को मंडी में प्रवेश नहीं करने दिया गया। क्योंकि मंडी के गेट पर मौजूद गेटपास काटने वाले कर्मच

रियों ने उन्हें रोक लिया और उनके गेट पास नहीं काटे। मिंडकौला निवासी किसान भगत सिंह ने बताया कि मैं हथीन मंडी में अपनी धान लेकर आया हूं, जिसकी वैरायटी पी.आर-14 है। जब मैं गेट पर आया तो मेरा गेट पास नहीं काटा। जिस पर मैं सैकेट्री से मिला तो सैकेट्री साहब ने साफ कह दिया कि मेरे पास डीसी साहब के ऑडर आए हुए हैं, गेट पास नहीं कटेगा। वहीं इस संदर्भ में जब मार्किट कमेटी के सैकेट्री अजय नैन से पूछा तो उन्होंने बताया कि हमें शक है कि उक्त धान किसानों का नहीं बल्कि ट्रेडर्स का है। जिसकी हम वैरीफिकेशन करा रहे हैं। यदि वास्तव में ये किसान का धान हुआ तो आज ही गेट पास काट दिए जांएगे।

Comments


Upcoming News