सुभाष कोहली। कालका (सुभाष कोहली)। कला उत्सव के उपलक्ष्य में जीएमएसएस स्कूल कालका के प्लस टू के छात्र हार्दिक ने अपने हुनर के बदौलत शास्त्रीय संगीत गायन में और (इंस्ट्रुमेंटल) सितार में भाग ले
कर ब्लॉक और डिस्ट्रिक्ट लेवल में सफलता प्राप्त की। इसके बाद हार्दिक ने स्टेट लेवल शास्त्रीय गायन (राग यमन कल्याण) में तराने की प्रस्तुति देकर तीसरा स्थान हासिल किया और अपने स्कूल व कालका शहर का नाम रोशन किया है।
Comments