नई दिल्ली, आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 में अब बस दो ही मुकाबले बाकी हैं, जिनमें एक सेमीफाइनल है और एक फाइनल। इस तरह ये आइसीसी टूर्नामेंट अब समापन की ओर है। आज यानी 11 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान
और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। आस्ट्रेलिया के पास टी20 विश्व कप जीतने के करीब जाने का मौका होगा, जबकि अजेय पाकिस्तान के पास तीसरी बार फाइनल में पहुंचने का मौका होगा। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम को टी20 विश्व कप के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ना है। ऐसे में ये मैच दिलचस्प होने वाला है और इस सेमीफाइनल मुकाबले से पहले जान लीजिए कि इसको आप कब और कहां लाइव देख सकते हैं। पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप 2021 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। कब और कहां खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच? पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार 11 नवंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा। कितने बजे होगा पाकिस्तान बनाम आस्ट्रेलिया T20 WC सेमीफाइनल मुकाबले का टास? पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबले का टास शाम 7 बजे होगा। पाकिस्तान बनाम आस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी? पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हाटस्टार एप पर देख सकते हैं। अगर आप jio के ग्राहक हैं तो आप jio tv पर भी इस मुकाबले को लाइव देख सकते हैं। वहीं, हाटस्टार पर आपको हिंदी और अंग्रेजी समेत कई अन्य भाषाओं में भी कमेंट्री सुनने को मिलेगी। पाकिस्तान बनाम आस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर आपको हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिलेगी। वहीं, अगर आपको पाकिस्तान बनाम आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच से जुड़े अपडेट्स और आंकड़ों के बारे में जानना है तो आप दैनिक जागरण के क्रिकेट सेक्शन पर क्लिक कर सकते हैं। यहां हर पल आपको आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 से जुड़ी नई-नई जानकारी मिलती रहेगी।
Comments