सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तान टीम को झटका, दो मैच विनर हुए बीमार

Khoji NCR
2021-11-11 09:24:01

नई दिल्ली, । ICC T20 World Cup 2021 का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज यानी गुरुवार की शाम सात बजे से पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। हालांकि, इस अहम मैच से पहले पाकिस्तान टीम से जुड़ी एक बुरी खबर निकलक

सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान टीम के दो खिलाड़ी पूरी तरह फिट नहीं हैं। ये वो खिलाड़ी हैं, जो इस मेगा इवेंट में टीम के लिए मैच विनर साबित हुए हैं। दरअसल, पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और आलराउंडर शोएब मलिक इस समय पूरी तरह से फिट नहीं हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले इन दो खिलाड़ियों को सर्दी और बुखार की शिकायत दिखी है और यही कारण है कि इनका दूसरे सेमीफाइनल मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा है। अगर ये खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के खिलाफ इस नाकआउट मैच में नहीं खेलते हैं तो पाकिस्तान के लिए ये बड़ा झटका है। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और शोएब मलिक पाकिस्तान टीम के लिए इस टी20 विश्व कप में मैच विनर बनकर उभरे हैं। दोनों दमदार फार्म में हैं। बल्ले से टीम को दोनों ही खिलाड़ियों ने योगदान दिया है और अगर सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच से पहले अगर ये खिलाड़ी फिट नहीं हैं और मुकाबला नहीं खेल पाते हैं टीम का संयोजन बिगड़ सकता है और टीम नए काम्बिनेशन के साथ उतरने के लिए मजबूर होगी। कप्तान बाबर आजम के साथ ओपनर के तौर पर मोहम्मद रिजवान भी शानदार फार्म में हैं, लेकिन उनको जुखाम व बुखार है। इस कारण वह बुधवार को अभ्यास करने नहीं आए। पिछले मैच में अच्छी पारी खेलने वाले शोएब मलिक को भी बुखार है। उनके खेलने पर टीम प्रबंधन मैच से पहले फैसला लेगा। अगर ये दोनों नहीं खेले तो पाकिस्तान को परेशानी हो सकती है। ऐसे में रिजवान की जगह पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और हैदर अली को मौका मिल सकता है।

Comments


Upcoming News