सोनू वर्मा,ख़ोजी एनसीआर नूहं। चेतनालय चाइल्ड लाइन टीम, स्टेट क्राइम ब्रांच तावडू पुलिस बल के साथ कॉविड 19 का पालन करते हुए टीम ने 6 बच्चो का अलग अलग दुकानों व भीख मांगते हुए रेस्क्यू किया। टीम ने
सभी बच्चो को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया सी डब्ल्यू सी द्वारा परिजनो व गवाह के डॉक्यूमेंट लेकर सभी बच्चो को परिजनो को सौंप दिया। चाइल्ड लाइन टीम मेंबर राशिद ने बताया कि बच्चो से संबंधित समस्या आने पर चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर कॉल कर मदद ले सकते है, साथ ही लोगो से अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से बाल मजदूरी व भीख न मंगवाए ऐसा करने पर परिजनों के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती है। चेतनालय चाइल्ड लाइन टीम से राशिद, स्टेट क्राइम ब्रांच से रणजीत, राजकुमार, असविंदर, ओर धर्मपाल मोजूद रहे।
Comments