- स्वयं टीका लगवाने के साथ-साथ दूसरों को भी करें प्रोत्साहित : उपायुक्त

Khoji NCR
2021-11-09 11:25:09

वैक्सीन ही संक्रमण से बचाव का एकमात्र सुरक्षा कवच : कैप्टन शक्ति सिंह कोविड टीकाकरण अभियान पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने एनजीओ, मौलवीयों,व अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक। नंूह 9 नवंबर : कोव

ड टीकाकरण के लिए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने एनजीओ, मौलवीयों,व अधिकारियों के साथ जिला सचिवालय में मंगलवार को समीक्षा बैठक की। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र सुरक्षा कवच है। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने में वैक्सीन को बेहद कारगर बताते हुए उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद गंभीर बीमारी और मृत्यु होने का खतरा काफी कम हो जाता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को टीका अवश्य लगवाना चाहिए। वैक्सीन के लाभ के बारे में उन्होंने कहा कि वैक्सीन शरीर में एंटी बॉडीज पैदा करती है। इसे लगाने से मनुष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों द्वारा यह सुझाव दिया जा रहा है कि वैक्सीन सभी को लेनी चाहिए। कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो भी जाता हैं तो उसे हॉस्पिटल में एडमिट होने की जरूरत नहीं पड़ती। ऐसे सभी व्यक्ति घर पर ही ठीक हो सकते हैं। इसे लगाने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। उन्होंने कहा कि यह बीमारी का इलाज नहीं करता बल्कि उस बीमारी को रोकने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि जिस भी नागरिक ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज या फिर दोनों डोज लगवा ली हैं वे दूसरे लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हमें जिले में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य करना है। उन्होंने बताया कि जून-जुलाई माह में 200 से 300 टीकाकरण का कार्य होता था, जो अक्तूबर माह में 4000 तक पुहचा है। उन्होंने कहा कि हमें कोविड टीकाकरण की गति को बढाना है। इसके लिए सभी एनजीओं 5 हजार से अधिक अवाधि वाले गांव को गोद ले, टीकाकरण कराए इसके लिए हमारे पास स्वास्थ्य विभाग की 210 टीमें है, यदि जरुरत और हुई तो इसे बढाकर 300 किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिले में 37 प्रतिशत लोगों को पहली डोज व 8 प्रतिशत को दूसरी डोज अब तक लगी है, जो बहुत कम है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने दूसरी डोज नहीं ली है वे सभी अपनी डोज अवश्य लगवा ले। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला में कोविड टीकाकरण के लिए गांव-गांव में स्वास्थ्य विभाग, नंबरदार,पूर्व सरपंच, पंच व मौलवियों की कमेटी बनाई जाएगी जो टीकाकरण करने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने बताया कि महिलाओं के टीकाकरण के लिए घर-घर पर पिंक वैन भेजी जाएगी, जिसमें सभी स्टाफ महिलाओं का होगा। इस कमेटी के कार्य की निगरानी संबंधित एसडीएम करेगें। उपायुक्त ने कहा कि कोविड टीकाकरण कराना समय की जरुरत है, इसे हर हाल में पूरा करना है। उन्होंने बताया कि जिले में ड्राईवरों का एक से दूसरे राज्य में आना जाना रहता है, इसलिए ड्राईवरों का वैक्सीनेशन होना जरुरी है। उन्होंने कहा कि जिले के पहले 20 जो गांव कोविड टीकाकरण का शत प्रतिशत का कार्य करेगें, उन्हें विकास के लिए अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसके उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी संस्था अवार्ड के लिए कार्य नही करती लेकिन जो भी संस्था कोविड टीकाकरण में अच्छा कार्य करेगी उन्हें सोशल प्लेट फोर्म पर सम्मानित किया जाएगा। कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड टीकाकरण को लेकर नूंह जिला की समीक्षा की है तथा कोविड टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए हम सब को मिलकर प्रयास कर जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण कराना है। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सुभिता ढाका, नल्हड़ मेडिकल कालेज के अतिरिक्त निदेशक सत्तेन्द्र दुहन, नगराधीश जयप्रकाश, सीएमजीजीए राजूराम, टीकाकरण प्रभारी डा. बसंत दूबे, रैडक्रास सचिव महेश गुप्ता, डा. अशरुदीन अलवरी सहित मौलवी, एनजीओ, बार प्रधान, मुफ्ती जाहिद, भी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News