हथीन/माथुर : हथीन एवीटी स्टॉफ की टीम ने बाईक सवार एक युवक को काबू कर उसके पास से 35 चोरीशुदा मोबाइल व एक अवैध देसी कटटा बरामद किया है। उक्त जानकारी देते हुए हथीन एवीटी स्टॉफ के नवनियुक्त इंचार्ज
हाजर खान ने बताया कि स्टॉफ का हैडकांस्टेबल मुनफेद और शाबिर हुसैन बराय क्राइम गश्त पडताल पहाडी मोड पर थे कि मुखबिर ने सूचना दी कि दो युवक बाईक पर चोरीशुदा मोबाईलों को बेचने के लिए उटावड जा रहे हैं। जिस पर स्टॉफ की टीम ने नाकाबंदी कर दी। नाकाबंदी के कुछ ही देर पश्चात दो युवक एक बाईक पर आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें रूकने का इशारा किया तो पीछे बैठा युवक उतरकर फरार हो गया। जबकि बाईक चालक को काबू कर लिया गया। जिसके पास एक प्लास्टिक का कटटा था, जिसमें 35 चोरीशुदा मोबाइल बरामद हुए और तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक देशी कटटा भी बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम फकरूद्धीन पुत्र मलखान निवासी खेडी जिला नूंह बताया और भागने वाले अपने साथी का नाम लियाकत निवासी घटवासन जिला नूंह बताया। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Comments