किसानों को नहीं मिल रही खाद, कई-कई घंटे लाइन में लगने के बावजूद भी लौट रहे खाली

Khoji NCR
2021-11-08 11:02:24

डोरीलाल गोला, होडल डीएपी खाद के लिए किसानों द्वारा सेंटरों पर कई-कई घंटे लाइन में लगने के बाद भी उन्हें बगैर खाद लिए घरों के लौटना पड रहा है। किसानों का आरोप है कि सेंटर संचालक खाद की कालाबाजार

ी कर अपने चहेतों को तो मुंह मांगे कट्टे दे रहे हैं जो किसान पिछले कई दिनों से खाद के लिए भटक रहे हैं उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। किसानों का आरोप है कि सेंटर संचालक यूपी तक के किसानों को खाद दे रहे हैं जबकि क्षेत्र के किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। किसानों में सरकार व प्रशासन के प्रति काफी रोष बना हआ है। डीएपी खाद की किल्लत को लेकर क्षेत्र की किसानों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। किसानों को खाद के लिए भूखे प्यासे कई-कई घंटे लाइन में लगने के बावजूद भी उन्हें खाली हाथ घरों को लौटना पड रहा है। बुआई के सीजन में किसानों को समय पर खाद ना मिल पाना किसानों के लिए मुसीबत बना हुआ है। खाद की किल्लत को लेकर एक सप्ताह पहले किसानों ने नेशनल हाइवे भी जाम किया था, लेकिन उसके बाद भी उन्हें खाद के लिए काफी मुसीबतें झेलनी पड रही है। क्षेत्र के किसान बेढा पट्टी निवासी हरदेव सिंह, सोनी, रामफल का कहना है कि वह पिछले कई दिनों से पिछले कई दिनों से वह खाद के लिए सेंटरों के चक्कर लगा रहे हैं और उन्हें अभी तक भी खाद उपलब्ध नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि वह सुबह जल्द खाद सेंटरों पर पहुंच जाते हैं फिर कई घंटे लाइन में लगने के बाद उन्हें खाद समाप्त होने की बात कहकर घरों को वापस लौटा दिया जाता है वहीं किसान गांव बांसवा निवासी राकेश, सत्यबीर, मोहन व सत्यम ने सेंटर इफको सेंटर के संचालक पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसी क्षेत्र के किसानों को पांच कट्टे भी नसीब नहीं हो रहे और किन्ही को गाडी में कालाबाजारी से चालीस कट्टे दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेंटर संचालक खाद के कट्टों की कालाबाजारी कर क्षेत्र के किसानों के बजाय यूपी तक के किसानों को खाद उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस खाद की कालाबाजारी के ओर ना तो प्रशासन दे रहा है और ना ही सरकार। किसानों का कहना है कि अगर यों ही खाद की किल्लत व कालाबाजारी चलती रही तो उनकी आगामी फसल पूरी तरह से खराब हो जाएगी वहीं इस मामले में ईफको सेंटर के संचालक गजेंद्र ङ्क्षसह का कहना है कि जैसे-जैसे खाद सेंटर पर पहुंच रही है वैसे-वैसे क्षेत्र के किसानों में वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक गांव से कई-कई किसान वाहन लेकर खाद लेने के लिए आते हैं और वह एक साथ खाद लेकर जाते हैं।

Comments


Upcoming News