तावडू, 8 नवंबर (दिनेश कुमार): शहर में अतिक्रमण व जाम को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ आया। सोमवार की प्रात: काल से ही पुलिस द्वारा शहर का मुख्य चौराहा और शहर के विभिन्न मार्गों पर अभियान चलाया गया
। अभियान के दौरान पुलिस ने वाहनों को रोक रोककर उनकी तलाशी ली और कागज आदि को चेक किया। इसके अलावा पुलिस ने बिना हैलमेट और नंबर प्लेट के घूम रहे वाहनों को सीज किया। पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा दृष्टि के लिहाज से शहर के बाजार का भी दौरा किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने शहर के बाजारों में सडकों पर अतिक्रमण करने वाले वाहन चालकों को खूब हडकाया। शहर थाना प्रभारी चंद्रभान भारद्वाज ने दुकानदारों से वाहनों को न खडा करवाए जाने की अपील की। उन्होंने कहा अगर तंग रास्तों पर दुकानदार अपनी दुकानों के सामने वाहनों को खडा करवाएंगे तो लोगों को आवाजाही में दिक्कतें रहेंगी। मार्ग पर यातायात बाधित हो जाएगा और जाम जैसी स्थिति पैदा होगी। इस दौरान शहर थाना प्रभारी ने बताया कि पांच बाइक इंपाउंड की गई है। वहीं कुछ वाहन कर्मियों को चेतावनी देकर छोड़ भी दिया गया। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर गौरव सिंह, हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश सहित अन्य पुलिस के जवान व होमगार्ड उपस्थित रहे।
Comments