तावडू, 8 नवंबर (दिनेश कुमार): उपमंडल के गंाव राठीवास में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की तरफ से जल जीवन मिशन योजना और जल संरक्षण के उपलक्ष्य म
ें 1 चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल ने की और मंच संचालन जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के खंड संयोजक संदीप शर्मा ने किया। इस दौरान छात्र और छात्राओं को जल की गुणवत्ता जांचने बारे में भी बताया गया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में छठी से और बाहरवी तक के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया और सभी ने अपनी अपनी कला से बेहतरीन चित्र बनाएं। इस चित्रकला प्रतियोगिता में लक्ष्मी और कविता की टीम प्रथम स्थान प्राप्त किया और रुचिका लक्की मिल्की की टीम ने दूसरा तथा हर्ष मयंक की टीम तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं चौथे स्थान पर सुमंत की टीम रही। उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली टीमों को खंड संयोजक संदीप शर्मा व विधालय के प्राचार्य अनिल ने सम्मानित किया। छात्र छात्राओं ने अपने अपने बनाए गए चित्रों में बेहतरीन रंग भर कर जल संरक्षण का संदेश भी दिया। इस अवसर पर राजेश बाला, ज्योति, नरेश कुमार, अनिल कुमार की आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Comments