तावडू, 8 नवंबर (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव हसनपुर-मौहम्मदपुर रोड पर स्थित 1 फिलिंग स्टेशन से 2 अज्ञात बदमाश 51987 रूपए नगद व 2 मोबाईल अवैध हथियार के बल पर लूट कर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने पीडित स
ेल्समैन की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। गांव हसनपुर-मौहम्मदपुर रोड पर स्थित ईशा फिलिंग स्टेशन के सेल्समैन अंकित तिवारी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गत 7 नवंबर को लगभग सवा 8 बजे 2 अज्ञात युवक आए, जिन्होंनेे अपने हाथों में अवैध हथियार ले रखे थे। दोनों ने आते ही उसे व साथी सैल्समैन अतुन पांडेय को अवैध हथियार दिखा कर उसकी जेब से पट्रोल पम्प की सेल के करीब 43987 रूपए व उसके पर्स से लगभग 8 हजार तथा उसका व उसके साथी का मोबाईल फोन लूट कर भाग गए। उन्होंने जाते-जाते धमकी दी कि इस बारे किसी को बताया तो जान से मार देंगे। बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवा में फायर किया। पुलिस ने अंकित तिवारी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सदर थाना प्रभारी रतन सिंह फोगाट ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कार्रवाई के लिए जुट गई है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments