तावडू में पुलिस ने 212 किलो 800 ग्राम गांजा पत्ती सहित 2 काबू, मामला दर्ज।

Khoji NCR
2021-11-08 10:56:37

तावडू, 8 नवंबर (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव सीलखो के समीप से पुलिस ने नाकाबंदी कर 1 ट्रक से 212 किलो 800 ग्राम गांजा पत्ती बरामद कर ट्रक चालक व कडेक्टर को काबू कर लिया। पुलिस ने नामजद 2 व्यक्तियों के ख

लाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस को सूचना मिली कि गांव भाजलाका निवासियान आजम व मोहिन अपने ट्रक से आंध्रप्रदेश से गांजा पत्ती लेकर आते हैं। जो आज भी ट्रक में गाजा पत्ती भरकर काली मिट्टी में छुपाकर नूंह से तावडू की तरफ आयेंगे। पुलिस ने सूचना पर गांव सीलखो में नाकाबंदी की व जिला उपायुक्त को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने बारे अपने मोबाईल से फोन किया। जिस पर उपायुक्त कार्यालय से डयूटी मजिस्ट्रेट लोकेश कुमार नायब तहसीलदार इन्ड्री नियुक्त किया गया। पुलिस ने डयूटी मजिस्टेे्रट को सूचित कर ट्रक को नाकाबंदी कर रूकवा लिया। इस दौरान मौके पर डयूटी मजिस्ट्रेट पहुंचे। पुलिस ने ट्रक को काबू कर ट्रक चालक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान गांव भाजलाका निवासी आजम व कंडेक्टर ने अपनी पहचान गांव भाजलाका निवासी मोहिन के रूप में कराई। पुलिस ने ट्रक से 5 प्लास्टिक के कट्टे बरामद किए। जिनमें गांजा पत्ती भरी हुई थी। जिनका वजन 212 किलो 800 ग्राम निकला। पुलिस ने आजम व मोहिन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Comments


Upcoming News