10 नवंबर को होगी स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 के लिए अधिकारियों की बैठक

Khoji NCR
2021-11-08 10:33:14

- उपायुक्त नेकी नागरिकों से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 में भाग लेने की अपील नूंह , 08 नवंबर : जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला नूंह का राष्ट्रीय स्तर का स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2021

किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 के लिए सभी संबंधित अधिकारियों की 10 नवंबर को बैठक आयोजित की जाएगी। उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि इस सर्वेक्षण के लिए सभी नागरिक अपना फीडबैक लिया दें। इस पुण्य के कार्य में आप सभी नागरिक भागीदार बनने के लिए अपने तथा पडौसी, दोस्त, रिस्तेदारो को इसकी जानकारी दें और ऐन्ड्रोइड मोबाइल के प्ले स्टोर में SSG2021 एप डाउनलोड करें। इसे डाउनलोड करने पर स्क्रीन पर SSG CF 2021 लिखा दिखाई देगा। इसको क्लिक करने पर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021का लोगो दिखाई देता है फिर 12 भाषाऐं दिखाई देती हैं, जिनमें से किसी एक भाषा का चयन करना है। अगर हम हिंदी भाषा चुनते हैं तो प्रिय नागरिक लिखा आता है, नीचे लिखें OK पर अंगुली रखने पर अगले पेज पर नाम...., मोबाइल नम्बर......., लिंग(जेंडर)....., , उम्र..... भरकर NEXT पर अंगुली रखने पर अगले पेज पर राज्य हरियाणा, जिला मेवाती भरकर NEXTदवायें अगले पेज में 1. क्या गांव में हर घर में शौचालय की सुविधा है? हां पर अंगुली रखने पर फिर नीचे NEXT पर अंगुली रखने पर अगले पेज में 2. क्या गांव में ठोस कूड़े को इकट्ठा करने और उसके निपटान की व्यवस्था है? हां पर अंगुली रखने पर फिर नीचे NEXT पर अंगुली रखने पर अगले पेज में 3. क्या गांव में घर से निकलने वाले गंदे पानी/ गीले कूड़े के निपटान की व्यवस्था है? हां पर अंगुली रखने पर फिर नीचे NEXT पर अंगुली रखने पर अगले पेज में 4. क्या 2014में स्वच्छ भारत अभियान के शुरु होने से अब तक आपके गांव में स्वच्छता में कोई सुधार आया है? हां पर अंगुली रखने पर फिर नीचे NEXT पर अंगुली रखने पर अगले पेज में 5. क्या आपके गांव में हो रही ठोस कूड़े और गंदे पानी/ गीले कूड़े/ दूषित जल के निपटान की व्यवस्था से आप संतुष्ट हैं? हां पर अंगुली रखने पर फिर नीचे NEXT पर अंगुली रखने पर अगले पेज में आपका धन्यवाद लिखा आता है। और आपका फीडबैक देने का पुण्य कार्य पूरा हो जाता है। आप इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर अपने पडौसी, दोस्त, रिस्तेदारो, सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सहयोगियों से यह पुण्य का कार्य फीडबैक का कराकर अपने जिला नूंह को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 में राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा स्थान/रैंकिंग दिला सकते हैं।

Comments


Upcoming News