भमरोला गांव में कराया फिजिकल कॉम्पिटिशन

Khoji NCR
2021-11-07 11:56:27

जोगेंद्र पाल सागर ने जीता भमरोला केसरी का खिताब हथीन/माथुर रविवार को गांव भमरोला जोगी में फिजिकल कंपटीशन कराया गया। जिनकी ट्रायल दीपावली वाले दिन ली गई, जिसमें 16 बच्चे सेलेक्ट हुए थे। उन 16 बच

चों ने आज फाइनल राउंड में विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लिया। जिसमें छह इवेंट रखी गई, जिनमें सबसे पहले ढाई किलो मीटर दौड़ की गई जिसमें योगेंद्र पाल सागर प्रथम रहे, उसके बाद 200 मीटर दौड़ में नितिन प्रथम रहा, पुसअप में रेनू, बीम में देवेंद्र, शट अप स्टेप्स में सुमित और 5 मीटर सटल में दिनेश प्रथम रहा। सारी इवेंट्स में कुल मिलाकर आज के प्रथम विजेता के रूप में जोगिंदर पाल सागर ने भमरोला केसरी का खिताब जीतकर पहले स्थान पर रहा। द्वित्तीय सथान पर सुमित व तृतीय स्थान पर महेश रहा ।सभी प्रतिभागियों को समिति के कोषाध्यक्ष रवि शंकर व धर्मेन्द्र ने टी-शर्ट भेंट कर सम्मानित किया।प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को शील्ड, सर्टिफिकेट, टी-शर्ट एवं नगद राशि से सम्मानित किए गए। इन मोके पर मुख्य अतिथि के रूप में जीवीएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल रविंद्र तेवतिया रहे व विशिष्ट अतिथि के रूप में भमरोला गांव के प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. बृजेन्द्र आर्य रहे।

Comments


Upcoming News