मल्लाह (पंचकूला) में आयोजित सर्द साहसिक उत्सव में भाग लेने के लिए छात्राओं का दल हुआ रवाना।

Khoji NCR
2021-11-07 11:50:20

चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।-नूँँह जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों से 90 प्रतिभावान व 40 दिव्यांग विद्यार्थियों के साथ 20 अध्यापकों का दल विद्यार्थियों के साथ मल्लाह (पंचकूला) में आयोजित सर्द साह

िक उत्सव में भाग लेने के लिए फिरोजपुर झिरका सामान्य बस अड्डे से रवाना हुआ। वही कार्यक्रम के समन्वयक कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत मजोका ने बताया कि फिरोजपुर झिरका खंड से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से नो छात्राएं और खंड के गांव रावली से 9 और छात्राएं व 9 छात्राएं गांव भाकडोजी से उक्त पांच दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हुई। उन्होंने बताया कि मल्हा (पंचकूला) में आयोजित क्या जाना है जिसमें विद्यार्थी समावेशी रूप से प्रतिभा करते हुए विभिन्न साहसिक खेलों के अतिरिक्त पर्वतीय क्षेत्रों में ट्रेकिंग,रॉकिंग, ब्रह्मा विज नदी पार करना, शूटिंग के अतिरिक्त स्थानीय शैक्षणिक भ्रमण का आनंद उठाएंगे। जिसमें विद्यार्थियों के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक तथा सामाजिक विकास के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ेगा। इस मौके पर बस को रवाना होने से पहले गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी फिरोजपुर झिरका, खंड के गांव रावली व भाकडोजी के अध्यापकगण मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News