रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर में 42 यूनिट रक्त एकत्रित तथा 96 लोगों ने स्वास्थ्य जांच की गई

Khoji NCR
2021-11-07 11:16:04

होडल, डोरीलाल गोला भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस तथा स्व. कांति देवी की पुण्यतिथि पर केएलएम पब्लिक स्कूल सीहा में आयोजित रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर में 42 यूनिट रक्त एकत्रित कि

या गया तथा 96 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। रक्त संग्रह का कार्य नवजीवन चैरिटेबल रक्त केंद्र होडल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी पलवल अशोक बघेल रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में खंड शिक्षा अधिकारी होडल यशपाल गर्ग रहे। प्रशिक्षक ललित योगाचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक प्रवक्ता विष्णु गौड़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक उधम सिंह तथा जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत द्वारा सभी अतिथियों का स्काउट स्कार्फ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अशोक बघेल ने कहा कि मानव रक्त को मशीनों द्वारा नहीं बनाया जा सकता। बुजुर्गों की पुण्य तिथि तथा स्थापना दिवस पर रक्तदान जैसा कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है। लोगों को जन्मदिन, सालगिरह तथा पुण्य तिथि के अवसर पर इस प्रकार के आयोजन करके समाज को जागरूक करना चाहिए। जिला प्रशिक्षक हरीश चंद, रोहतास तथा प्रभु दयाल के द्वारा स्वयं सेवकों को समाज सेवा, देशभक्ति, एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रवक्ता वीर सिंह चन्देल, लक्ष्मण भारद्वाज, बालमुकंद, शिव कुमार विद्यालय प्रबंधक राजवीर शर्मा, महेश भारद्वाज, मनोज कुमार, ललित शर्मा समाजसेवी टीकाराम शर्मा, जगबीर सौरोत मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News