तावडू, 7 नवंबर (दिनेश कुमार): रविवार को शहर सहित विभिन्न सरकारी विद्यालयों से 40 दिव्यांग विद्यार्थियों सहित कुल 130 प्रतिभावान विद्यार्थियों व 20 अध्यापकों का एक दल मल्लाह (पंचकूला) के लिए शीतकाल
न साहसिक खेल उत्सव में प्रतिभाग करने हेतु हरियाणा रोडवेज की 3 बसों से रवाना हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के समन्वयक ओम सिंह, अशोक कुमार व रजनीश ने संयुक्त रूप में बताया कि यह टूर विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार लाने का एक अच्छा माध्यम है। विद्यालय शिक्षा विभाग तथा हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के संयुक्त निर्देशन में 5 दिवसीय उत्सव मल्लाह में आयोजित किया जाना है। इस दौरान विद्यार्थी समावेशी रूप से प्रतिभाग करते हुए विभिन्न साहसिक खेलों के अतिरिक्त पर्वतीय क्षेत्रों में ट्रैकिंग, बर्मा ब्रिज, रोप क्लाइंबिंग, शूटिंग के अतिरिक्त स्थानीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आनन्द ले सकेंगे। जिससे विद्यार्थियों का शारीरिक तथा मानसिक विकास होगा। विद्यार्थियों के इस दल को सामान्य बस अड्डा नूंह में ओम सिंह की उपस्थिति में सब इंस्पेक्टरद्ध हरियाणा रोडवेज हाकिम ने रवाना किया। इस अवसर पर अशोक कुमार वर्मा, कुमारी पूनम, सुरेश, महेश चंद, अरविन्द, विशेष अध्यापक आराधना मटानिया व मोहित, रजनी, सुशील रानी आदि अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम के समन्वय में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व समग्र शिक्षा नूंह के सहायक परियोजना अधिकारी डाक्टर अभिषेक सिंह का विशेष सहयोग रहा।
Comments