चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- कार्तिक मास के उपलक्ष्य में हर बार शहर के मंदिरों में अन्नकूट प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाता है। आपको बताते चलें अन्नकूट प्रसाद वितरण गोवर्धन पर्व के उपलक्ष्य म
ं तैयार किया जाता है। माना जाता है अन्नकूट प्रसाद भगवान श्री कृष्ण का प्रमुख भोग है। इसी क्रम में शहर के सिविल रोड पर स्थित नवग्रह शनि मंदिर पर अन्नकूट प्रसाद वितरण तैयार किया गया। जहां लोगों ने काफी संख्या के साथ पहुंचकर समिति द्वारा तैयार किया गया कड़ी बाजरे का लुफ्त उठाया। इसी क्रम में मालीवाडा राधा कृष्ण मंदिर समिति के लोगों ने भी कड़ी बाजरे प्रसाद का आयोजन किया और भगवान श्री कृष्ण का भोग लगाकर समस्त लोगों में वितरित किया। वही नवग्रह शनि मंदिर के पुजारी राम अवतार शर्मा ने बताया कि अन्नकूट भगवान श्री कृष्ण का छप्पन भोग प्रसाद माना जाता है। कार्तिक मास के उपलक्ष्य में सभी अन्य के मिश्रण का हलवा बनाकर लोगों में वितरित किया जाता है। ताकि लोग अन्य के महत्व को समझ सके और अन्न का आदर करें। इस मौके पर नरेंद्र हंस,शेखर सैनी,पदम चंद जैन,एडवोकेट मोहन गोयल,पार्षद मुकेश सैनी,रामस्वरूप सैनी, दुलीचंद सैनी, मयंक गोयल, नरेंद्र गोयल, रूपचंद बंसल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Comments