बूराका रोड पर एक व्यक्ति अपने मकान किराए चला रखा था जुआ अड्डा हथीन / माथुर : डिटैक्टिव स्टाफ पलवल की टीम ने एक बडी कार्यवाही करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर हथीन के बूराका रोड पर पुलिस अधीक्षक र
ाजेश दुग्गल के दिशानिर्देशों पर छापा मारकर मकान मालिक व उसके पुत्र सहित 18 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर 61 हजार 255 रूपये की राशि व ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ हथीन थाना में गैंबलिंग एक्ट के तहत डिटैक्टिव स्टाफ के एएसआई ओमप्रकाश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है उनमें मकान मालिक हुडीथल निवासी गोरधन और उसका पुत्र कुलदीप हाल आबाद वार्ड नंबर 13 हथीन व पलवल के आगरा चौक निवासी सन्नी , कैथल जिला के पूंडरी निवासी शमशेर , पलवल के कैंप निवासी विनीत , फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर निवासी अमित , हसनपुर के सुरजन का नंगला निवासी बिजेन्द्र , कलसाडा निवासी बुद्धि , पचानका निवासी रूकमुद्दीन , गुराकसर निवासी दिलदार उर्फ दिल्ला , स्वामीका निवासी सुनील कुमार और हथीन निवासी वीरेन्द्र , दिलशाद , नरेन्द्र , गौरव , महेश , बच्चूसिंह एवं गौरव शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार पुलिस बेल पर रिहा कर दिया गया है। वहीं सूत्रों से पता चला है कि यहां पर काफी समय से जुआ खिलाया जा रहा था। प्रतिदिन लाखों रुपए का यहां पर जुआ चलता है।
Comments